पूर्णिया में अधिकारी कराएंगे परीक्षा की तैयारी

पूर्णिया, जासं : युवा समाज को दिशा देते हैं। अगर इन्हें सही रास्ता मिले समाज को सही रास्ता मिल जाता

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 10:05 PM (IST)
पूर्णिया में अधिकारी कराएंगे परीक्षा की तैयारी

पूर्णिया, जासं : युवा समाज को दिशा देते हैं। अगर इन्हें सही रास्ता मिले समाज को सही रास्ता मिल जाता है। युवाओं का भटकाव समाज को गलत दिशा देता है। इन्हीं सोच के तहत पूर्णिया में अधिकारी छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराएंगे। सदर अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में आज पूर्णिया कॉलेज में बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को परीक्षा में सफलता के टिप्स दिये जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्णिया के कई अधिकारियों के अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर मुंगेर के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार मौजूद रहेंगे।

एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि समर्थ युवा से सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। युवाओं को समर्थ बनाने में सही गाइड लाइन की आवश्यकता होती है। कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में मैंने महसूस किया यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण सफलता उतनी नहीं मिलती जिसके हकदार हमारे युवा हैं। इन्हीं बातों को देखते हुए बीपीएससी की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता की जानाकारी दी जाएगी। कहा कि पूर्णिया कॉलेज के रूम नंबर 20 में 19 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इच्छुक परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं। वे अपनी कैरियर संबंधी समस्याओं का समाधान जिले के अधिकारियों से करवा सकते हैं। बताया कि कार्यक्रम में मुंगेर के अपर समाहर्ता सहित जिले के कई अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद इंटर के छात्रों का कैरियर काउंसिलिंग किया जाएगा। युवाओं का भटकाव नहीं हो तो समाज को आगे बढ़ने से नहीं रोका जा सकता है। आनेवाले दिनों में युवाओं को नागरिक कर्तव्यों की जानकारी दी जाएगी। एसडीओ श्री कुमार ने छात्रों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी