लाखों की ठगी करनेवाला चढ़ा पुलिस के

बनमनखी (पूर्णिया), संस : विभिन्न जिलों से लाखों रूपए ठगी करने वाला कुख्यात ठग रामेश्वर साह उर्फ मास्

By Edited By: Publish:Sat, 11 Oct 2014 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 11 Oct 2014 08:22 PM (IST)
लाखों की ठगी करनेवाला चढ़ा पुलिस के

बनमनखी (पूर्णिया), संस : विभिन्न जिलों से लाखों रूपए ठगी करने वाला कुख्यात ठग रामेश्वर साह उर्फ मास्टर, ग्राम रक्सा रहीमपुर, थाना ढ़ाका जिला पूर्वी चम्पारण सरसी शनिवार को पुलिस हत्थे चढ़ गया। इसके विरूद्ध कई जिलों के विभिन्न थाने में मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। फिलहाल पिपरा कोठी जिला पूर्वी चम्पारण में इनके विरूद्ध मामला लंबित रहने के कारण पिपरा कोठी पुलिस उसे ले गयी है। वहां के स.अ.नि. उमेश शर्मा के अनुसार इस कुख्यात ठग की लम्बे समय से पुलिस को तलाश थी। शुक्रवार को बिहारीगंज (मधेपुरा) के संतोष कुमार नामक व्यक्ति के साथ उक्त ठग पूर्णिया की ओर जा रहा था। सरसी चौक पर सरसी पुलिस को खड़ी देख ठग मोटर साइकिल से कूदकर भागने का प्रयास किया एवं इसी क्रम में वह घायल हुआ। इतने में अगल-बगल चौक पर खड़े लोगों ने उसे पकड़ा एवं पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पकड़े जाने की सूचना पर ठगी का शिकार हुए हरेकृष्ण सिंह, पूर्णिया, राजीव कुमार बिहारीगंज, विकास कुमार, मधेपुरा भवेश कुमार यादव, धुसर मुकेश कुमार यादव, सोनपुर सनोज कुमार चौधरी, पूर्णिया, गणेश दास, विनोद कुमार यादव एवं राजेश कुमार, पूर्णिया आदि सरसी थाना पहुंचे। इन लोगों ने बताया कि मानवाधिकार आयोग के अधिवक्ता बन नौकरी दिलाने के नाम पर यह पूर्णिया समस्तीपुर, खगड़िया, सुपौल से लाखों रूपए ठग कर फरार हुआ है। अब यह ठग 5 शादिया भी कर चुका है तथा पांचवी शादी बी.कोठी थाना क्षेत्र के निपनियां ग्राम में हुई। अभी यहीं से ठगी का कारोबार कर रहा था। ठग के साथ मोटर साइकिल चला रहा संतोष भी उसकी ठगी का शिकार हो चुका है।

chat bot
आपका साथी