बिजली विभाग ने फिर शुरू की छापेमारी

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 09:02 PM (IST)
बिजली विभाग ने फिर शुरू की छापेमारी

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : बिजली चोरी एवं अवैध कनेक्शन आदि के खिलाफ विभागीय अधिकारियों द्वारा छापामारी अभियान फिर शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम ने रामबाग एवं खुश्कीबाग मुहल्ले में छापेमारी की तथा अलग-अलग उपभोक्ताओं से करीब साढ़े छह लाख का जुर्माना ठोका। उक्त मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी छापेमारी की गई। इस दौरान खुश्कीबाग में इंदर परेरा के यहां छापेमारी की गई। जहां निर्माणाधीन भवन में पुराने कनेक्शन से ही सर्विस लाईन में जोर दिया गया था। उनके खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 35000 जुर्माना भी किया गया। वहीं रामबाग क्षेत्र में हो रहे विषहरी पूजा स्थल पर भी छापेमारी की गई। वहां जेनरेटर संचालक टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। टीम ने वहां छापा मारा तो लोगों ने वहां विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए विभागीय अधिकारी भाग खड़े हुए। बाद में जेनरेटर संचालक के विरूद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसपर 16000 जुर्माना भी ठोंका। वहीं रामबाग के एक टेक्निकल इंस्टीच्यूट पर भी छह लाख का जुर्माना ठोका गया। कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने बताया कि अनियमितता के खिलाफ विभागीय छापेमारी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी