नन बैंकिंग कंपनी ने फिर लगाया उपभोक्ताओं को करोड़ों का चूना

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 07:56 PM (IST)
नन बैंकिंग कंपनी ने फिर लगाया उपभोक्ताओं को करोड़ों का चूना

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया की एक नन बैंकिंग कंपनी ने लोगों को करीब 150 करोड़ का चूना लगाया है। बिहार एवं झारखंड के करीब तीन दर्जन से अधिक एजेंट रविवार को कंपनी के दफ्तर पहुंच कर हंगामा किया और कंपनी के एमडी के घर का भी घेराव किया। एजेंटों का कहना था कि कंपनी के एमडी ने लिखित रूप से 25 जुलाई तक भुगतान करने का आश्वासन दिया था। समय पर भुगतान नहीं होने पर पहले मोबाइल से संपर्क किया गया। मोबाइल बंद होने पर वे लोग पूर्णिया पहुंचे लेकिन यहां से भी वे गायब थे। बाद में सहायक थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया तथा लोगों को जांच का भरोसा दिलाया।

स्थानीय खीरू चौक स्थित सन साइन ग्लोबल एग्रो लिमिटेड कार्यालय को घेर कर रविवार को करीब तीन दर्जन एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन लोगों का कहना था कि उनकी राशि का मेच्योरिटी कई माह पहले ही पूरा हो गया है। राशि भुगतान के लिए कई बार समय दिया गया लेकिन भुगतान नहीं किया जा सका है। एमडी द्वारा फिर 25 जुलाई को लिखित रूप से आश्वासन दिया गया था कि पूरी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उसके बाद एमडी का फोन ही बंद हो गया। भागलपुर से आए जावेद अंसारी व रघुवंश कुमार ने बताया कि इस जिले के लिए करीब दस करोड़ का भुगतान किया जाना है। वहीं तारापुर से आए मो मकसुद आलम ने बताया कि वहां के कार्यालय से करीब 35 लाख का भुगतान किया जाना है। इसी तरह मूंगेर, पीरपैंती, कटिहार राजमहल व फरक्का से आए आफताब आलम, अजहर अली, अब्दुल बहाव, मो सिरबली समेत करीब तीन दर्जन एजेंटों ने बताया कि सभी जिलों में हजारों उपभोक्ताओं के करीब डेढ़ सौ करोड़ का भुगतान किया जाना है। रमजान के पूर्व राशि भुगतान का आश्वासन दिया गया था। लेकिन यहां पहुंचने पर कंपनी के एमडी एवं कंपनी के कोई भी कर्मी नहीं मिले। एमडी के घर का भी घेराव किया गया लेकिन वहां प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। इधर खजांची सहायक थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया गया है लेकिन इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद कंपनी की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी