BPSC 65वीं का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर हुआ जारी, करें डाउनलोड

BPSC 65th Admit Card 2019बीपीएससी 65 वीं परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हो गया है आप इसे आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in डाउनलोड कर सकते है। जानिए जरूरी बातें...

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 11:02 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 03:52 PM (IST)
BPSC 65वीं का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर हुआ जारी, करें डाउनलोड
BPSC 65वीं का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर हुआ जारी, करें डाउनलोड

पटना, जेएनएन। BPSC 65th बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया जाएगा, इसके लिए आयोग की वेबसाइट चेक करें। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा 15 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक 35 जिलों के 718 केंद्रों पर होगी। प्रवेश पत्र पांच अक्टूबर को आयोग की वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) या  (www.onlinebpsc.bihar.gov.in) पर अपलोड कर दिया जाएगा। ई-प्रवेश पत्र 13 अक्टूबर तक ही डाउनलोड किया जा सकेगा।

किसी अभ्यर्थी को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। सामान्य अध्ययन विषय के कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। जवाब देने के लिए अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा। इनमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड आदि हो सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ नहीं मिलेगी इंट्री

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वाच, गजट्ेस आदि के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रतिबंधित गजट के साथ केंद्र में पकड़े जाने पर आवेदन रद करते हुए अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी। विभिन्न विभागों के 421 पदों के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 11 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है।  

फोटो व हस्ताक्षर अस्पष्ट, देना होगा प्रमाण

प्रवेश पत्र के फोटो व हस्ताक्षर अस्पष्ट या अपठनीय एवं रिक्त होने पर अभ्यर्थियों को केंद्र पर केंद्राधीक्षक के समक्ष साक्ष्य समर्पित करना होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्णरूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर हिंदी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा राजपत्रित पदाधिकारियों से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएंगे।

अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो ई-प्रवेश पत्र में तथा दूसरा कार्यालय प्रति में चिपकाना होगा। घोषणा पत्र व ई-प्रवेश पत्र के हस्ताक्षर और फोटो मिलाने के बाद केंद्राधीक्षक प्रवेश की अनुमति देंगे। 

chat bot
आपका साथी