ऋण की किस्त नहीं चुकाने पर महिलाओं के साथ मारपीट

लोन की किस्त नहीं चुकाने पर महिलाओं के साथ मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 08:37 AM (IST)
ऋण की किस्त नहीं चुकाने पर महिलाओं के साथ मारपीट
ऋण की किस्त नहीं चुकाने पर महिलाओं के साथ मारपीट

पटना। राजधानी के पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, मलाहीपकड़ी, दरियापुर गोला, बिड़ला मंदिर रोड, बारी रोड, कदमकुआं, लोहानीपुर, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग सब्जीमंडी समेत पूरे शहर में माइक्रो फाइनेंस के तहत हजारों महिलाएं निजी फाइनेंस कंपनियों से ऋण लेकर अपना रोजगार कर रही हैं। रोजगार चल निकला और महिलाएं ऋण के किस्त का भुगतान भी करने लगीं।

इसी बीच कोरोना महामारी में लॉकडाउन में उनकी दुकानें बंद हो गईं। लोन लेने वाली अधिकांश महिलाएं इस साल के मार्च तक अपने किस्त का भुगतान करने के बाद अप्रैल से किस्त देने में असमर्थ हो गईं। इसके बाद निजी फाइनेंस कंपनियों के गुर्गे महिलाओं के घर जाकर मारपीट कर किस्त देने के लिए दबाव बनाने लगे। प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार को दर्जनों महिलाएं एकजुट हो हंगामा करने लगीं।

इस संबंध में पोस्टल पार्क निवासी किरण देवी ने कहा कि वे दिसंबर 2018 में 30,000 रुपये लोन ली थी। इस साल मार्च में 14 किस्त का भुगतान करने के बाद अप्रैल से भुखमरी की स्थिति आने पर किस्त नहीं दे पा रहीं। उसे मात्र चार ही किस्त और देने हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसके लिए काफी प्रताड़ित किया और 31 जुलाई तक भुगतान न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसी तरह पोस्टल पार्क निवासी संजू देवी, ज्योति देवी, एकता कुमारी, दुर्गा देवी, रीना देवी, विजयालक्ष्मी, सोनी देवी, रुबी देवी, पूनम देवी आदि महिलाओं ने बताया कि वे लोग सब्जी, फल व सड़क किनारे खाने-पीने का सामान बेचने का काम करती हैं। स्वयं सहायता समूह बनाकर आरबीएस, आशीर्वाद, फ्यूजन, रोहन आदि निजी कंपनियों से ऋण लेकर स्वरोजगार कर रही हैं। लॉकडाउन में खाने-पीने की दिक्कत हो गई है। ऐसे में किस्त का भुगतान न करने पर उनके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इधर, फ्यूजन कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत राय ने बताया कि उनकी कंपनी किसी को किस्त देने के लिए प्रताड़ित नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी