पेट्रोल पंप मालिक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

पटना सिटी: बेगूसराय जिला अन्तर्गत मुफस्सिल थाना के हरदिया स्थित पेट्रोल पंप में लूटपाट के दौर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 02:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 02:10 AM (IST)
पेट्रोल पंप मालिक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
पेट्रोल पंप मालिक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

पटना सिटी: बेगूसराय जिला अन्तर्गत मुफस्सिल थाना के हरदिया स्थित पेट्रोल पंप में लूटपाट के दौरान गोलियों से भूने गए 32 वर्षीय पेट्रोल पंप मालिक लक्ष्मी नारायण ¨सह ऊर्फ छोटू का शव शनिवार को कांटी फैक्ट्री रोड स्थित आवास पहुंचा। घर पर शव के पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव से लिपटकर मां रश्मि देवी व पत्नी प्रिया फूट-फूटकर विलाप कर रही थी।

घर के बरामदे पर बैठे 80 वर्षीय वृद्ध पिता जगतानंद ¨सह टकटकी लगाए बेटे के शव को देख रहे थे। पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे पिता नौकरी छोड़ कर बिजनेस करने लगे थे। वह बार-बार कह रहे थे कि एक दशक में मेरे तीन संतानों की मौत से मैं ¨जदा लाश बनकर रह गया हूं। मृतक के बड़े भाई प्रोफेसर सूर्यमणि ¨सह ने बताया कि डेढ़ दशक पूर्व चार भाईयों का भरा-पूरा परिवार था। वर्ष 2002 में तीसरे भाई पप्पू कुमार की मौत हाजीपुर में ट्रक की चपेट में आने से हो गई। वहीं वर्ष 2016 के अगस्त माह में दूसरे भाई उत्पल कुमार की मौत हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन के पावदान में फंसने के कारण हो गई। वहीं चौथे भाई लक्ष्मीनारायण ऊर्फ छोटू की हत्या शुक्रवार को बेगूसराय में कर दी गई। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि सबसे छोटा भाई घर का दुलरुआ था लक्ष्मी। वह काफी मिलनसार व शांत स्वभाव का था। अपराधियों ने उनके भाई को सीने में सटाकर गोली मारी है। घर के समीप काफी संख्या में पड़ोसी जुटे थे। दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। परिजनों के आंखों से आंसू की अविरल धारा बह रही थी।

chat bot
आपका साथी