90 फीसद अनुदान पर मछुआरों को मिलीं गाड़ियां

अनुसूचित जाति के मछुआरों के लिए मत्स्य संसाधन विभाग ने 90 फीसद अनुदान पर माल वाहक गाड़ी मुहैया कराई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 03:06 AM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2017 03:06 AM (IST)
90 फीसद अनुदान पर मछुआरों को मिलीं गाड़ियां
90 फीसद अनुदान पर मछुआरों को मिलीं गाड़ियां

पटना। अनुसूचित जाति के मछुआरों के लिए मत्स्य संसाधन विभाग ने 90 फीसद अनुदान पर माल वाहक गाड़ी मुहैया कराई। शनिवार को एसके मेमोरियल हॉल परिसर में 34 लोगों को मछली ढोने के लिए पीकअप वैन की चाबी सौंपी गई।

मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सामान्य मछुआरों को 50 फीसद और अनुसूचित जाति को 90 फीसद अनुदान पर गाड़ी मुहैया कराया जा रहा है। 4.40 लाख की पीकअप गाड़ी के लिए सिर्फ 44 हजार रुपये लाभार्थी को भुगतान करना होगा। मौके पर मत्स्य निदेशक निशात अहमद, जिला मत्स्य पदाधिकारी के अलावा बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी