Bihar: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, नए सत्र से बदलेगी तस्वीर

बिहार में अभी 2322 शिक्षकों के पद खाली जून तक होगी नियुक्ति। वर्ग कक्ष कार्यालय प्रयोगशाला उपकरण मशीन उपस्कर पुस्तक जर्नल और साफ्टवेयर आदि के लिए 178 करोड़ 80 लाख रुपये सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।

By Dina Nath SahaniEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2023 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2023 06:56 PM (IST)
Bihar: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, नए सत्र से बदलेगी तस्वीर
Bihar: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, नए सत्र से बदलेगी तस्वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों और पालिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों के खाली पद जल्द भरेंगे। इसे लेकर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है।

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2,322 शिक्षकों के पद खाली हैं। इनमें 32 प्राचार्य, 168 प्राध्यापक, 429 सह प्राध्यापक और 1,593 सहायक प्राध्यापक शामिल हैं।

इनमें से 790 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा बिहार लोक सेवा आयोग से विभाग को मिल चुकी है। शेष पदों पर जून तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों और 46 पालिटेक्निक संस्थानों में नए शैक्षणिक सत्र से शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

इसके अतिरिक्त जिन इंजीनियरिंग कॉलेजों और पालिटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण पर कार्य हो रहा है, उनमें भवनों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 72 करोड़ 79 लाख रुपये संबंधित संस्थानों को उपलब्ध कराए गए हैं।

इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा पालिटेक्निक संस्थानों में वर्ग कक्ष, कार्यालय, कर्मशाला, प्रयोगशाला, उपकरण, मशीन, उपस्कर, पुस्तक, जर्नल और साफ्टवेयर आदि के लिए 178 करोड़ 80 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी