अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित ने कहा-फर्जी FIR कर मुझे फंसाना चाह रही है पुलिस

भागलपुर के नाथनगर मे हुए हिंसक वारदात के बाद अपने ऊपर हुए एफआइआर को गलत ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत ने कहा है कि फर्जी एफआइआर किया गया।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 11:51 PM (IST)
अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित ने कहा-फर्जी FIR कर मुझे फंसाना चाह रही है पुलिस
अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित ने कहा-फर्जी FIR कर मुझे फंसाना चाह रही है पुलिस
पटना [जेएनएन]। भागलपुर के नाथनगर में हिंदू नववर्ष के दिन निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए हिंसक वारदात में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत पर एफआइआर दर्ज होने के बाद आज अर्जित पटना में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद को बचाने के लिए मुझपर फर्जी एफआइआर दर्ज किया गया था।

अर्जित साश्वत ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन को संघ परिवार की ओर से पहले ही दो दिवसीय नव वर्ष  समारोह 17-18 मार्च को मनाया जाना घोषित था। इसी लिए शोभायात्रा यात्रा निकाली गई, जिसमें भारत माता की जय और वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे लगाए गए। अगर देश में एेसा बोलना गुनाह है तो सरकार मुझे चाहे तो फांसी पर लटका दे।

उन्होंने पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शोभायात्रा में  मुझ पर दोष मढ़ कर जिला प्रशासन और पुलिस खुद बचना चाह रही है। उन्होंने कहा कि एेसा करके बिहार सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी