31 को सरदार पटेल की जयंती मनाएं विश्वविद्यालय

पटना। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेज आगामी

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 02:53 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 02:53 AM (IST)
31 को सरदार पटेल की जयंती मनाएं विश्वविद्यालय

पटना। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेज आगामी 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित करने को कहा है। समारोह में संस्थानों को व्याख्यान, सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करना है।

विवि को भेजे पत्र में कहा गया है कि सरदार पटेल देश के अग्रणी नेताओं में थे और स्वतंत्रता आदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यूजीसी ने कुलपतियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि ये आयोजन न केवल विवि, बल्कि संबद्ध महाविद्यालयों में भी आयोजित किए जाएं। यही नहीं विश्वविद्यालयों को इस दिवस को लेकर अपनी कार्ययोजना 10 अक्टूबर तक आयोग को ई-मेल के माध्यम से भी भेजनी है, जिससे यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को अग्रसारित की जा सके।

chat bot
आपका साथी