ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्मार्टफोन में रखना होगा आरोग्य सेतु एप, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। ऐसा नहीं करने पर ट्रेन में इंट्री नहीं मिलेगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 08:04 AM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 08:04 AM (IST)
ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्मार्टफोन में रखना होगा आरोग्य सेतु एप, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्मार्टफोन में रखना होगा आरोग्य सेतु एप, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
पटना, जेएनएन। अब ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। रेलवे ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें ट्रेन में इंट्री नहीं मिलेगी। बुधवार को पटना जंक्शन पर इस आदेश का सख्ती से अनुपालन भी कराया गया।
स्टेशन में इंट्री के पहले ही आरपीएफ जवान लाउडस्पीकर से एप डाउनलोड करने का अनुरोध कर रहे थे। वहीं एसी प्रथम श्रेणी के दो कोच समेत एसी द्वितीय श्रेणी के सात कोचों के लिए एक कतार, बी-1 से बी-4 तक के लिए दूसरी कतार तथा बी-5 से बी-9 तक के लिए तीसरी कतार लगाई गई थी। इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया।

यात्री समेत उनके सामान किए जाएंगे सैनिटाइज

प्लेटफार्म पर जाने से पहले यात्री समेत उनके सामान सैनिटाइज किए गए। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। तीसरे चरण में उनके टिकटों की जांच की गई। इस दौरान उनका नाम-पता व मोबाइल नंबर नोट किया गया। स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार खुद ही कमान संभाले हुए थे। फ्रंटलाइन कर्मियों को पीपीई किट दी गई थी। स्टेशन निदेशक ने बताया कि राजेन्द्र नगर टर्मिनल से 174 यात्री एवं पटना जंक्शन से 676 यात्री सवार हुए। आगे के स्टेशनों से 198 यात्री और सवार होंगे।
ट्रेनों के साथ-साथ शुरू हुआ ऑटो परिचालन
 
रेल मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन में फंसे यात्रियों के लिए ट्रेन चलाने की शुरुआत किए जाने के साथ ही शहर में सशर्त ऑटो का परिचालन भी शुरू हो गया। बुधवार को परिवहन विभाग के अनुरोध पर दानापुर में 71 ऑटो, 30 ई-रिक्शा व 10 ओला कैब ऑटो एसोसिएशन की ओर से उपलब्ध कराए गए। इस संबंध में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा एवं पप्पू यादव ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को पटना जंक्शन पर 200 ऑटो व 50 कैब की मांग की गई है। साथ ही दानापुर में 100 ऑटो रिक्शा के साथ ही 50 ई-रिक्शा व 10 ओला कैब की मांग की गई है। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गुरुवार को दोनों स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में ऑटो उपलब्ध रहेंगे। 
chat bot
आपका साथी