संक्रमण दर दो फीसद के नीचे, 1.04 लाख हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर दो फीसद के नीेचे आ गई है। राज्य में पिछले करीब छह महीने के दौरान 25.70 लाख टेस्ट में 1.24 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से अब तक 1.04 लाख से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 07:38 AM (IST)
संक्रमण दर दो फीसद के नीचे, 1.04 लाख हुए स्वस्थ
संक्रमण दर दो फीसद के नीचे, 1.04 लाख हुए स्वस्थ

पटना । प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर दो फीसद के नीेचे आ गई है। राज्य में पिछले करीब छह महीने के दौरान 25.70 लाख टेस्ट में 1.24 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से अब तक 1.04 लाख से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 75385 टेस्ट किए जिसमें 1444 संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 3169 लोग कोरोना को पराजित करने में सफल रहे। जबकि आज भी कोरोना संक्रमण से 17 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर तेजी से घट रही है। महीना भर पहले जहां कुल टेस्ट में 10 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी वह अब घटकर 1.91 के करीब पहुंच गई हैं। ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बाद अब एक्टिव केस 19651 रह गए हैं।

इधर स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। पटना में 11 लोगों की मौत हुई है। जबकि भोजपुर, नालंदा और रोहतास में दो-दो लोगों की मौत हुई। बता दें कि कोरोना के अत्यधिक संक्रमित 644 लोगों की जान अब तक जा चुकी है। अकेले पटना जिले में 35 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि पटना से आज 262 पॉजिटिव मिले हैं। पटना के अलावा अररिया से 76, बेगूसराय से 46, भागलपुर से 54, गया से 47, मधुबनी से 64, किशनगंज से 85, मुजफ्फरपुर से 80 सहरसा से 44, सारण से 44 जबकि पश्चिम चंपारण से 71 पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा शेष जिलों से पांच से लेकर 39 तक पॉजिटिव मिले हैं।

--------

कंगन घाट कोविड अस्पताल में अब केवल 11 मरीज ही भर्ती

पटना सिटी । चौक थाना अंतर्गत कंगन घाट पर पर्यटन सुविधा केंद्र में बनाए गए 200 बेड के कोविड अस्पताल से मरीजों के लगातार ठीक होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यहां से आठ और मरीज डिस्चार्ज किए गए। श्री गुरु गोविद सिंह सदर अस्पताल की अधीक्षक डॉ. दीपा मणि मजुमदार ने बताया कि कंगन घाट कोविड अस्पताल में अब केवल ग्यारह मरीज ही भर्ती हैं। इन सबके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार है। तीनों पाली में तैनात डॉक्टर व नर्स इनकी सेवा में जुटे हैं। पहले यहां एक सौ से अधिक मरीज भर्ती थे। अधीक्षक ने बताया कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवाइयां, भोजन के साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी