आरआरआइ के कारण रद रहीं 10 जोड़ी सवारी गाडि़यां

दानापुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम मंगलवार से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 06:24 AM (IST)
आरआरआइ के कारण रद रहीं 10 जोड़ी सवारी गाडि़यां
आरआरआइ के कारण रद रहीं 10 जोड़ी सवारी गाडि़यां

पटना । दानापुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम मंगलवार से शुरू हो गया। यह प्रक्रिया 19 जून तक चलेगी। 14 जून तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इंटरलॉकिंग कार्य के शुरू होने से ट्रेन परिचालन पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है। हालांकि, रेल प्रबंधन ने दानापुर स्टेशन से अप और डाउन लाइन को इस दौरान चालू रखने का निर्णय लिया है। इसके कारण पटना जंक्शन से खुलने वाली राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनें अपने नियत समय से प्रस्थान करेंगी। काम में बाधा नहीं पड़े, इसके लिए रेल प्रबंधन ने इस रूट पर चलने वाली 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से ही रद कर दिया है। सवारी गाड़ियों के रद रहने से दैनिक यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेल प्रबंधन की ओर से रद की गई ट्रेनों में 53211-12 सासाराम-पटना-सासाराम सवारी गाड़ी 27 मई से 19 जून तक, 53231-32 तिलैया-दानापुर-तिलैया 28 मई से 19 जून तक , 63225, 63240, 63263 पटना-डीडीयू-बक्सर सवारी गाड़ी 27 मई से 19 जून तक, 63232, 63229, 63230 पटना-बक्सर मेमू सवारी गाड़ी 28 मई से 20 जून तक, 63233, 63234 बक्सर-डीडीयू-पटना मेमू 28 मई से 20 जून तक, 63231 पटना-बक्सर-डीडीयू मेमू 28 मई से 20 जून तक एवं 53623, 53626, 53630, 53629, 53631 एवं 53632 किउल-गया सवारी गाड़ियां शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद रहने के कारण लोकल पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई। पटना-बक्सर रेलखंड के यात्री इन सवारी गाड़ियों के बजाय दूसरी ट्रेनों से रवाना हुए।

- - - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी