अब व्हाट्सएप पर करें ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों की शिकायत

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन रविवार को व्हाट्सअप हेल्पलाइन नं. 9234600501 नम्बर लांच किया गया। इसके बाद कारगिल चौक से निकाली गई रैली को बीएसडीएम एमडी अनिल कुमार सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 12 Jan 2015 10:16 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jan 2015 10:18 AM (IST)
अब व्हाट्सएप पर करें ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों की शिकायत

पटना। सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन रविवार को व्हाट्सअप हेल्पलाइन नं. 9234600501 नम्बर लांच किया गया। इसके बाद कारगिल चौक से निकाली गई रैली को बीएसडीएम एमडी अनिल कुमार सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सरकारी, गैर सरकारी संस्था, एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। रैली डाकबंगला चौराहे पर सभा में बदल गई।

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर को लांच करते हुए आइजी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि जाम, एक्सीडेंट, नो पार्किंग, नियमों का उल्लंघन या फिर ट्रैफिक पुलिस से संबंधित कोई भी जानकारी अब आप ट्रैफिक पुलिस से साझा कर सकेंगे। अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सिर्फ एक सप्ताह की बात नहीं है। सड़क सुरक्षा जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए। सड़क दुर्घटना के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि कोई सड़क पर घायल पड़ा रहता है और लोग तमाशबीन बने रहते हैं। कोई भीड़ में शामिल हो जाता है तो कोई घायल को देख निकल जाता है। ऐसी मानसिकता को खत्म करना होगा। हमारे अंदर मित्रता की भावना हो और घायल की तत्काल मदद करनी चाहिए। आइजी सीआइडी विनय कुमार ने कहा कि प्रति मिनट एक एक्सीडेंट, प्रति चार मिनट में एक मौत और इससे चार गुना ज्यादा मार्ग दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं। इसे कम करने के लिए सभी प्रकार के उपाय किये गए हैं। विभाग तो अपना काम कर रहे हैं, पर समाज की भी बड़ी जिम्मेदारी है। हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क दुर्घटना में पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। वर्ष 2010-2030 सड़क सुरक्षा घोषित किया गया है। पूरे देश में इस पर काम हो रहा है। ट्रैफिक नियमों को अपनी आदत में शामिल करना होगा। इसी क्रम में अपर सचिव परिवहन अरविन्द तिवारी, प्रभारी एसएसपी विनय कुमार, ब्रिगेडियर आरबी सिंह, एसपी ट्रैफिक पीके दास ने भी सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक रहने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान एसबीआइ के सीनियर मैनेजर एमएस नूर ने 50 ब्रेथ एनेलाइजर सौंपे। वहीं सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की तरफ 50 ट्राली देने की बात कही गई। रैली में एनसीसी के 250 कैडेट, परिवहन विभाग, टै्रफिक पुलिस, आपदा प्रबंधन, आपदा पुलिस, जिला पुलिस, मोबाइल कंपनियां सहित अन्य कई संस्था के सदस्य शामिल रहे।

परिवार के लिए संसार हैं आप

पद्मश्री डा.आरएन सिंह ने कहा कि सभी को ज्ञान हो कि ट्रैफिक नियम क्या है? आप कितने भी अच्छे चालक हों, पर आपको नहीं मालूम कि सामने वाला कैसा है? भले ही संसार के लिए आप एक व्यक्ति है, पर परिवार के लिए संसार हैं आप। ऐसे में यात्रा के दौरान सुरक्षा का ध्यान जरूर दें।

जाम में फंसी रहती एम्बुलेंस

अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि राजधानी में एम्बुलेंस अक्सर जाम में फंसी देखने को मिलती है। एम्बुलेंस को तत्काल जगह देनी चाहिए। यहां कोई नियम नहीं बना है। ऐसे में अगर राइट लेन में हैं तो लेफ्ट लेन में चले जाये। ताकि एम्बुलेंस आसानी से जाम से निकल जाये।

राजधानी में होगा ट्रैफिक पार्क

राजधानी में एक भी ट्रैफिक पार्क नहीं है। जिसके लिए पहल की गई है। ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा काम चल रहा है। जल्द ही शहर में चार ट्रैफिक पार्क होंगे। जिसमें स्कूली बच्चों सहित अन्य लोग मनोरंजन के साथ ट्रैफिक नियमों को बारीकी से समझेंगे।

chat bot
आपका साथी