Top Patna News Of The Day 29 November 2019, खलिहान में सोए युवक का कूचा सिर, सड़क हादसों में तीन की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल, पटना में अब मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री, कूच विहार ट्रॉफीः बिहार ने मणिपुर को 87 पर किया अॉल आउट, वैशाली और नालंदा में लूट, नालंदा में गोली मारकर ली युवती की जान, शिक्षका की पिटाई से दो छात्राएं बेहोश

वैशाली में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार दिखाकर दो लाख रुपये लूट लिए। इसी तरह बिहारशरीफ में जदयू नेता से एक लाख रुपये लूट लिए गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 03:08 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 03:08 PM (IST)
Top Patna News Of The Day 29 November 2019, खलिहान में सोए युवक का कूचा सिर, सड़क हादसों में तीन की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल, पटना में अब मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री, कूच विहार ट्रॉफीः बिहार ने मणिपुर को 87 पर किया अॉल आउट, वैशाली और नालंदा में लूट, नालंदा में गोली मारकर ली युवती की जान, शिक्षका की पिटाई से दो छात्राएं बेहोश
Top Patna News Of The Day 29 November 2019, खलिहान में सोए युवक का कूचा सिर, सड़क हादसों में तीन की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल, पटना में अब मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री, कूच विहार ट्रॉफीः बिहार ने मणिपुर को 87 पर किया अॉल आउट, वैशाली और नालंदा में लूट, नालंदा में गोली मारकर ली युवती की जान, शिक्षका की पिटाई से दो छात्राएं बेहोश

Top Patna News, 29 November Patna News, Top Patna News of the day, पटना की प्रमुख खबरें, पटना की टॉप खबरें।

खलिहान में सोए युवक का कूचा सिर

नालंदा, जेएनएन। जिले के चंड़ी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में गुरुवार की रात खलिहान में सोए युवक को बदमाशों ने पीट-पीट कर मार डाला। स्वजनों को शुक्रवार की सुबह में हत्या का पता चला। मृतक की पहचान जामुन पासवान के 38 वर्षीय पुत्र सीताराम पासवान था के रूप में हुई है। जानकारी पर चंड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंच गई है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है।

सड़क हादसों में तीन की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

वैशाली, जेएनएन। बिहार में शुक्रवार की सुबह अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन ने अपनी जान गंवा दी। वैशाली में दो तो नालंदा में एक की मौत हुई। जबकि गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल की बस में टक्कर मार दी। जिससे एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए।

पटना में अब मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री

पटना, जेएनएन। बिस्कोमान टॉवर के नीचे सस्ता प्याज बेचने का निर्णय बिस्कोमान को महंगा पड़ रहा है। खरीददार इतने आ रहे हैं कि पसीने छूट जा रहे हैं। लंबी-लंबी कतारों में लोग निर्धारित समय से पहले से ही खड़े हो जा रहे हैं। शुक्रवार को मोबाइल वैन से पटना में सस्ते प्याज की बिक्री की जा रही है। जगह-जगह प्याज खरीदने के लिए लोगों की कतारें लग रही हैं। 35 रुपये किलो प्याज खरीदने के लिए उमड़े हुजूम को देखते हुए विस्कोमान प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब मोहल्लों में स्टॉल लगाकर प्याज बेचा जाएगा। बिस्कोमान टॉवर के नीचे प्याज खरीदने वालों की भीड़ से ट्रैफिक के लिए भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

कूच विहार ट्रॉफीः बिहार ने मणिपुर को 87 पर किया अॉल आउट

पटना, जेएनएन। कूच विहार अंडर-19 क्रिकेट में बिहार का दूसरा मुकाबला मणिपुर के खिलाफ शुक्रवार को उर्जा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले ही दिन बिहार ने मणिपुर की हालत पतली कर दी है। शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने अपने सारे विकेट 87 रन पर गंवा दिए हैं।

वैशाली और नालंदा में लूट

वैशाली, जेएनएन। हाजीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर NH-22 पर पेट्रोल पंप से अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिए। घटना शुक्रवार की अल सुबह हुई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर भगवानपुर पुलिस जांच के लिए पहुंच गई है। वहीं कराय परसुराय प्रखंड के जदयू अध्यक्ष से एक लाख रुपये लूट लिए।

नालंदा में गोली मारकर ली युवती की जान

नालंदा, जेएनएन। बिहारशरीफ के मानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने एक युवती को गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना विशुनपुर गांव स्थित खंधा के समीप हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।

शिक्षका की पिटाई से दो छात्राएं बेहोश

वैशाली, जेएनएन। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमूसा मोहल्ले में संचालित एक सरकारी मिडिल स्कूल की शिक्षिका का गुस्सा जरा सी बात पर सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था, उसने विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं को इस कदर पीटा कि दो छात्राएं बेहोश हो गईं। शिक्षिका की पिटाई से घायल तीनों छात्राओं को सदर अस्पताल में इलाज के लिया लाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल छात्राओं का नाम खुशी माला, आरती कुमारी और आरती कुुमारी है। घटना के बाद स्कूल में तनाव व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी