बेहद खतरनाक है बिहार के कई जिलों से गुजरने वाली ये नेशनल हाइवे, हर दिन ले रही राहगीरों की जान

एनएचएआइ के अधीन 2649 किमी सड़कों का आडिट किया जाना है। एनएचएआइ ने अब तक 1248 किमी आडिट का काम पूरा कर लिया है। बाकी 1360 किमी एनएच का आडिट किया जा रहा है। इसमें कई चौंकानेवाली बातें सामने आ रही हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 06:31 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 06:54 AM (IST)
बेहद खतरनाक है बिहार के कई जिलों से गुजरने वाली ये नेशनल हाइवे, हर दिन ले रही राहगीरों की जान
नेशनल हाइवे की आडिट में सामने आए कई आंकड़े। सांकेतिक तस्‍वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में आधी से अधिक दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर हो रहीं हैं। एक साल में राज्य में एनएच पर 3285 दुर्घटनाएं हुईं। यह कुल हादसों का 59 प्रतिशत है। इसमें से 2517 मौतें यानी 77 फीसद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधीन वाले एनएच पर हुई। वहीं पथ निर्माण विभाग के अधीन नेशनल हाईवे पर केवल 768 मौतें हुई जो 23 प्रतिशत है। ये बातें विभागीय आडिट में सामने आई है। हालांकि अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। लेकिन अब तक की आडिट में एनएच 31 सबसे खतरनाक पाया गया है। 

पांच खतरनाक एनएच चिह्नित

सड़क दुर्घटना के लिहाज से राज्य के पांच सबसे खतरनाक एनएच की पहचान की गई है, जिन पर आधे से अधिक हादसे हुए हैं। सबसे खतरनाक एनएच 31 है। नवादा, बिहारशरीफ, पटना, बेगूसराय, खगड़‍िया, पूर्णिया व किशनगंज से होकर गुजरने वाली एनएच-31 पर 644 दुर्घटनाएं हुईं। इसमें 520 लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज से होकर गुजरने वाले एनएच-28 पर कुल 515 हादसे हुए जिसमें 443 की मौत हुई। हादसे के मामले में एनएच 30 तीसरे पायदान पर है। पटना व भोजपुर से होकर गुजरने वाली इस एनएच पर 378 हादसे हुए इनमें से 279 की मौत हुई। चौथे पर एनएच 57 है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया व पूर्णिया से होकर गुजरने वाले इस एनएच पर 376 सड़क हादसे हुए जिसमें से 331 की मौत हो गई। कैमूर, सासाराम व औरंगाबाद से होकर गुजरने वाला एनएच-2 पांचवे स्थान पर है। यहां 356 सड़क हादसे हुए, जिनमें से 295 की मौत हो गयी। 

खतरनाक सड़कों का का हो रहा आडिट

एनएचएआइ के अधीन 2649 किमी सड़कों का आडिट किया जाना है। एनएचएआइ ने अब तक 1248 किमी आडिट का काम पूरा कर लिया है। बाकी 1360 किमी एनएच का आडिट किया जा रहा है। एनएचएआइ को इस बाबत बिहार सरकार ने आवश्यक निर्देश दिया है ताकि तय समय में सड़क सुरक्षा आडिट का काम पूरा हो जाए और हादसों का निदान हो सके। इसी तरह पथ निर्माण विभाग के अधीन 2826 किमी एनएच का आडिट होना है। इसमें से 905 किमी का आडिट हो चुका है।

chat bot
आपका साथी