दवा विक्रेताओं के यहां छापेमारी जारी

पटना। औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा मिलावटी दवाओं की रोकथाम को छापेमारी जारी है। छापे

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 01:34 AM (IST)
दवा विक्रेताओं के यहां छापेमारी जारी

पटना। औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा मिलावटी दवाओं की रोकथाम को छापेमारी जारी है। छापेमारी के लिए विभाग ने पांच ड्रग इंस्पेक्टर्स की एक टीम बनाई है, जो छापेमारी के साथ-साथ कुरियर, हॉकर्स और ट्रेन के माध्यम से प्रदेश में आने वाली नकली दवाओं पर नजर भी रखेगी।

औषधि नियंत्रक रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को राजधानी के 6 दवा दुकानों में छापेमारी की गई और कुल 12 अति संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए । इसके अलावा दानापुर स्थित सरोज मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई और 25 दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई गई। मंगलवार को जीएम रोड स्थित प्रभात इंटरप्राइजेज, श्री गंगा फार्मा , एसपी घोष लेन स्थित श्री लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, जीएम रोड स्थित तनिष्क फार्मा, बाबा मेडिको के यहां छापेमारी की गई। छापामार टीम में औषधि नियंत्रण विभाग में लाइसेंसिंग अथॉरिटी साथ-साथ स्थानीय अधिकारी भी शामिल थे। सभी दुकानों में 1-2 बिना रैपर तथा भारत सरकार द्वारा अस्वीकृत कॉम्बिनेशन की दवाएं मिली। इसके अलावा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में दवा बेचने का मामला भी सामना आया।

chat bot
आपका साथी