टूटी हुई पाइप के बन जाने से खत्म हुआ जाम

टूटी हुई पाइप के बन जाने से खत्म हुआ जाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 01:57 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:12 AM (IST)
टूटी हुई पाइप के बन जाने से खत्म हुआ जाम
टूटी हुई पाइप के बन जाने से खत्म हुआ जाम

पटना (फुलवारीशरीफ)। शहीद भगत सिंह चौक के पास बीच सड़क पर बना गढ्डा जाम का प्रमुख कारण था। इसकी वजह से अनीसाबाद से फुलवारीशरीफ तक रोजाना जाम लग रहा था। दैनिक जागरण में इस संदर्भ में खबर छपने के बाद शनिवार को ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी व ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार फुलवारीशरीफ पहुंचे और मामले की समीक्षा की। पीएचईडी विभाग को लीक कर रही पाइप को बनाने तथा थानेदार रफीकुर्रहमान को मरम्मती के दौरान सड़क के एक लाइन को रात के दस बजे से सुबह पाच बजे तक बंद रखने का आदेश दिया। शनिवार की देर रात पीएचईडी विभाग के कर्मियों ने पाइप की मरम्मत कर दी। रविवार की सुबह गढ्डे की भी मरम्मत कर दी गई। इस मामले में सहायक अभियंता सत्येन्द्र नारायण ने बताया कि पानी की पाइप लीक करने के कारण ही वहां हमेशा गढ्डा बन जाता था। इस वजह से फुलवारीशरीफ से अनीसाबाद तक जाम लगा रहता था। डीएसपी अनिल कुमार मौके पर मौजूद रहकर खुद इस समस्या के निदान में जुटे रहे। सड़क किनारे अवैध रूप से वाहनों की पार्किग की वजह से भी लगता जाम जाम के अन्य कारणों में सड़क किनारे अवैध रूप गाड़ियों की पार्किग है। रविवार को भी सिपारा बाईपास से फुलवारीशरीफ तक जाने वाली सड़क की एक लाइन में ट्रकों की लंबी कतार लगी रही। वाहनों के ओवरटेक के कारण बल्लमीचक, खोजा ईमली, महावीर कैंसर संस्थान, प्रखंड कार्यालय, टमटम पड़ाव चुनौती कुआ के नजदीक भीषण जाम देखने को मिला। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चुनौती कुआ के नजदीक गढ्डा भरने के कारण गाड़ियों का दबाव सड़क पर बढ़ गया है। गढ्डा को भरकर समतल कर दिया गया है। देर रात तक सभी गाड़िया निकल जाएंगी। अतिक्रमण के कारण अनीसाबाद-फुलवारीशरीफ में बार-बार लगता है जाम स्थानीय लोगों की शिकायत है कि अनीसाबाद से लेकर फुलवारीशरीफ तक की सड़क से कभी अतिक्रमण हटाया ही नहीं गया। करीब छह माह पहले पुलिस कॉलोनी तक धावा टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। लेकिन सड़क से आजतक अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया। इसके अलावे बल्लमीचक, साकेत बिहार, खोजा ईमली, महावीर कैंसर संस्थान, प्रखंड कार्यालय, टमटम पड़ाव, मिन्हाज नगर के नजदीक कटे हुए डिवाइडर से भी जाम लगता है। महावीर कैंसर संस्थान, प्रखंड कार्यालय, टमटम पड़ाव व चुनौती कुआ के नजदीक अघोषित टेंपो स्टैंड और सिटी राइड बस का बीच सड़क पर रोककर सवारी लोड-अनलोड करना। साथ ही गाड़ियों के ओवरटेक के कारण भी जाम लगता है।

chat bot
आपका साथी