बोर्ड ने जारी की डीएलएड परीक्षा की तिथि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 01:50 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 01:50 AM (IST)
बोर्ड ने जारी की डीएलएड परीक्षा की तिथि
बोर्ड ने जारी की डीएलएड परीक्षा की तिथि

पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। प्रथम वर्ष की परीक्षा 2 दिसंबर से जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षा 10 दिसंबर से संचालित होगी इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बना दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों के लिए प्रवेश पत्र 18 नवंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। संबंधित प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे। फिर इस पर अपना हस्ताक्षर और मुहर लगा कर छात्रों को उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा हर दिन दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यागों की लेखकों की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से की जाएगी। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सभी डीईओ को निर्देश भी दिए गए हैं।

--------

डीएलएड प्रथम वर्ष का कार्यक्रम

परीक्षा की तिथि : प्रथम पाली : द्वितीय पाली

2 दिसंबर 2020 : अंडरस्टैंडिंग सोसायटी, एजुकेशन एण्ड कैरिकूलम : चाइल्डहुड एण्ड दॅ डेवलपमेंट ऑफ चिल्ड्रेन

3 दिसंबर : इयरली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन : स्कूल कल्चर, चेंजेज एण्ड टीचर डेवलपमेंट

4 दिसंबर : अंडरस्टैंडिंग लैंग्वेज एण्ड इयरली लैंग्वेज डेवलपमेंट : जेंडर एण्ड इंक्लूसिव प्रेस्पेटिव इन एजुकेशन

5 दिसंबर : पेडागोगी ऑफ मैथेमेटिक्स : पेडागोगी ऑफ हिदी

7 दिसंबर : प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश : पेडागोगी ऑफ इंवायरमेंटल स्टडीज

8 दिसंबर : आर्ट इंटिग्रेटेड एजुकेशन : आइसीटी इन एजुकेशन

द्वितीय वर्ष का कार्यक्रम

10 दिसंबर : एजुकेशन इन कंटेंप्रोरेरी इंडियन सोसायटी : सीएलडी ऑफ चिल्ड्रेन

11 दिसंबर : टूवर्ड सेल्फ अंडरस्टैंडिंग : हेल्थ, योगा एण्ड फीजिकल एजुकेशन इन स्कूल

12 दिसंबर : पेडागोगी ऑफ इंग्लिश : पेडागोगी ऑफ मैथेमेटिक्स

14 दिसंबर : पेडागोगी ऑफ हिन्दी : पेडागोगी ऑफ एनीवन सब्जेक्ट फ्रॉम अपर प्राइमरी लेवल

========

chat bot
आपका साथी