नीतीश-योगी मुलाकात पर तेजस्वी का तंज, कहा- बिहार को यूपी नहीं बनने देंगे

सीएम नीतीश की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा है कि बिहार को यूपी नहीं बनने देंगे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 04:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 06:20 PM (IST)
नीतीश-योगी मुलाकात पर तेजस्वी का तंज, कहा- बिहार को यूपी नहीं बनने देंगे
नीतीश-योगी मुलाकात पर तेजस्वी का तंज, कहा- बिहार को यूपी नहीं बनने देंगे

पटना, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हमला बोला है। तेजस्‍वी ने कहा कि वह बिहार की धरती पर सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ने देंगे। उधर, जदयू ने भी तेजस्‍वी पर पलटवार किया है। 

बिहार दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘नीतीश जी लाख कोशिश कर लें, हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बिहार में जहर नहीं उगलने देंगे और ना ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने देंगे। नीतीश जी, बिष्ट साहब को बता दीजिएगा, बिहार गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, बुद्ध और महावीर की धरती है। यहां नफरती गुंडागर्दी नहीं चलेगी।’ 
तेजस्वी यहीं नहीं रूके। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने योगी आदित्यनाथ और नीतीश की तस्वीर के साथ लिखा, ‘खूब जमेगा रंग जब अयोध्या की तस्वीर थाम बैठेंगे दो यार। एक तरफ सत्ताधारी चाचा पलटूराम। दूसरी तरफ अनिष्टकारी नाम बदलूराम।’
तेजस्वी के ट्वीट किए जाने के तुरंत बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी पलटवार किया। नीरज ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, ‘यह जोड़ी साथ कब आएगी? एक तिहाड़ में, एक होटवार में। नीतीश जी के रहते तो उम्मीद नहीं ही है ।’ 
जदयू ने राजद को इसके लिए चिंता नहीं करने की नसीहत देते हुए इशारों में कहा कि एक तिहाड़ और एक होटवार जेल में है। दरअसल, जदयू नेता का इशारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राजद नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर था, जो क्रमश: रांची के होटवार और दिल्ली के तिहाड़ जेल में अलग-अलग मामलों में सजाएं काट रहे हैं। 

एक अन्य ट्वीट में नीरज ने राजद शासनकाल में हुए नरसंहारों की याद दिलाते हुए तंज किया, ‘15 साल पहले जब बिहार नरसंहार की धरती बन गई थी, तब? अब कानून का राज है, आपके पिता हों या आपके विधायक राजबल्लभ यादव, तिहाड़ तक भी अपराधी को भेजना होगा, तो सरकार भेजेगी। आप अदालत में सफाई देने कब जाएंगें, यह सोचिए । बिहार की जनता ने सोच-समझकर कर ही राजद के लोगों को जहां रहने लायक हैं, पहुंचा दिया है।’

chat bot
आपका साथी