सुशील मोदी ने कहा- CBI के सवालों का लालू-तेजस्वी के पास नहीं है जवाब

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव और तेजस्‍वी यादव के पास सीबीआइ के सवालों का जवाब नहीं है। अगर तेजस्वी के पास जवाब होता तो उन्हें अपनी कुर्सी नहीं गंवानी पड़ती।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2017 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 07 Sep 2017 07:31 PM (IST)
सुशील मोदी ने कहा- CBI के सवालों का लालू-तेजस्वी के पास नहीं है जवाब
सुशील मोदी ने कहा- CBI के सवालों का लालू-तेजस्वी के पास नहीं है जवाब

पटना [राज्य ब्यूरो]। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि रेलवे के पुरी और रांची के दो होटलों के बदले कोचर बंधुओं से 3 एकड़ जमीन लेने के मामले में सीबीआइ को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव क्या जवाब देंगे? अगर तेजस्वी के पास जवाब होता तो उन्हें अपनी कुर्सी नहीं गंवानी पड़ती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तो उनसे जवाब ही मांगा था।

क्या तेजस्वी यादव सीबीआइ को बता पायेंगे कि पटना की जिस 3 एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ का 12 मंजिला मॉल बन रहा था उस जमीन के वे मालिक कैसे बने? क्या तेजस्वी बतायेंगे कि महज 24 साल की उम्र में उन्हें पटना में इतनी कीमती जमीन कैसे मिल गई? डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के वे मालिक कैसे बन गए?

क्या लालू प्रसाद बतायेंगे कि कोचर बंधुओं ने उनके करीबी प्रेमचन्द्र गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग को 200 करोड़ की 3 एकड़ जमीन क्यों रजिस्ट्री कर दी? गुप्ता परिवार ने अपनी पारिवारिक कंपनी और करोड़ों की जमीन लालू परिवार को क्यों सौंपी? डिलाइट के सारे शेयर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम कैसे स्थानांतरित हो गए?

दरअसल, इनमें से किसी भी सवाल का जवाब तेजस्वी और लालू प्रसाद के पास नहीं है। चारा घोटाले में भले ही लालू प्रसाद को सजा होने में 12 वर्ष लगे, मगर इस मामले में सजा होने में 12 महीने भी नहीं लगेंगे।

chat bot
आपका साथी