दानापुर-सिकंदराबाद और नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

18 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से 08.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल 19 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.30 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली-सहरसा के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलेगी।

By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 17 Apr 2024 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 07:00 PM (IST)
दानापुर-सिकंदराबाद और नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट
दानापुर-सिकंदराबाद और नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नागपुर के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य एक अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल 07021/07022 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद का परिचालन किया जाएगा।

18 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से 08.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल 19 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.30 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

वहीं, दूसरी ओर गाड़ी संख्या 05557/05558 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते) 18 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 05558 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल को नई दिल्ली से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) 19 अप्रैल को धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Sand Mining: खुलेआम बालू माफिया कर रहे अवैध खनन, सवालों के घेरे में नीतीश कुमार का प्रशासन

ये भी पढ़ें- Summer Special Trains: पूर्व मध्य रेल ने फिर चलाईं कई ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

chat bot
आपका साथी