पटना से दिल्‍ली जा रहे स्‍पाइस जेट के विमान में लगी आग, सांसत में पड़ी 185 लोगों की जान; हुई इमरजेंसी लैंडिंग

स्‍पाइस जेट की पटना से दिल्‍ली जा रही फ्लाइट के 185 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान के बाएं इंजन में आग लग गई। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 19 Jun 2022 12:35 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jun 2022 08:17 PM (IST)
पटना से दिल्‍ली जा रहे स्‍पाइस जेट के विमान में लगी आग, सांसत में पड़ी 185 लोगों की जान; हुई इमरजेंसी लैंडिंग
पटना एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरते ही हादसा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, पटना : पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान (एसजी 723) के इंजन में आग लग गई। कुछ सेकेंड बाद एग्जास्ट से  आग की लपटें निकलने लगीं और विमान से जोरदार आवाज आने लगी, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और सुना। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को दे दी। हालांकि, विमान में आग की लपटों को एटीसी टावर में बैठे तकनीशियनों ने भी देख और तत्काल पायलट को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पायलट ने समझदारी से काम लिया। यात्रियों को बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, जिस कारण वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा रहा है। पायलट ने सूझबूझ से इस विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। इस विमान में 183 वयस्क व दो ब'चे सवार थे। क्रू में चार सदस्यीय टीम थी और एक पायलट व दूसरा सहायक पायलट भी था। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया। पांच घंटे बाद सभी यात्रियों को दूसरे विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया। 

लैंडिंग से पहले इमरजेंसी में सारी तैयारी पूरी

इधर, विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से विमान की लैंडिंग के पूर्व ही इमरजेंसी में सारी तैयारी पूरी कर ली गई। एयरपोर्ट की अग्निशमन गाडिय़ों के साथ सारे उपकरणों व मेडिकल टीम तथा क्यूआरटी वैन को रन वे के पास भेज दिया गया। तत्काल जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए। विमान के लैंड होने तक पूरी टीम तैयार थी। पूरे एयरपोर्ट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस विमान के लैंड होने के बाद इसे दूसरे विमानों से अलग रखा गया। यात्रियों की मानें तो विमान में सवार वैसे यात्रियों की नजर आग की लपटों पर पड़ गई थी, जो बाईं ओर इंजन के पास खिड़की वाली सीट पर बैठे हुए थे। आग की लपट देख कुछ यात्रियों ने अलार्म बेल भी बजाया था। इसी में से कुछ यात्रियों ने वीडियो रिकार्डिंग भी की। 

विमान में आई तकनीकी खराबी

एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने से इसका एक इंजन काम करना बंद कर दिया था। उस इंजन से धुआं निकलते एटीसी टावर में तैनात तकनीशियनों ने देखा और तत्काल इसे वापस लैंड करने का संदेश पायलट को भेजा। विमानन कंपनी को यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है। 

#EmergencyLanding के बाद पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल मीडिया से बात करते यात्री। pic.twitter.com/rPeOj3ZVCN— Amit Singh (@Join_AmitSingh) June 19, 2022

फुलवारीशरीफ निवासियों ने दी जानकारी

पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फुलवारीशरीफ के लोगों ने भी कंट्रोल रूम को फोन कर विमान में आग लगने की जानकारी दी। एयरपोर्ट प्रबंधन से भी पुष्टि की गई। इसके बाद वह एसएसपी के साथ एयरपोर्ट पहुंच गए। इसके पहले कई थानों की पुलिस के साथ ही लाइन से भी जवानों को भेज दिया गया था। आग लगने की पुष्टि की गई है। 

इंजन एक पर पक्षी के टकराने का संदेह

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या एसजी 723 टेकआफ के दौरान काकपिट क्रू को इंजन एक पर पक्षी के टकराने का संदेह हुआ। एहतियात के तौर पर एसओपी के अनुसार कैप्टन ने प्रभावित इंजन को बंद कर इसे वापस सुरक्षित लैंड करवा दिया। उड़ान के बाद निरीक्षण से पता चला कि पक्षी के टकराने के साथ पंखे के तीन ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी