बीकानेर-दानापुर समेत तीन शहरों के लिए चलेगी Special Train, टाइम टेबल और रूट के साथ देखें पूरी लिस्ट

गाड़ी सं. 04721/04722 बीकानेर-दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-दिल्ली के रास्ते) बीकानेर से दो मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 10.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04722 दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल दानापुर से तीन मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 16.20 बजे खुलकर शनिवार को 23.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 24 Apr 2024 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 11:45 PM (IST)
बीकानेर-दानापुर समेत तीन शहरों के लिए चलेगी Special Train, टाइम टेबल और रूट के साथ देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर-दानापुर समेत तीन शहरों के लिए चलेगी Special Train, टाइम टेबल और रूट के साथ देखें पूरी लिस्ट

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में पांच जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी सं. 04721/04722 बीकानेर-दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-दिल्ली के रास्ते) बीकानेर से दो मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 10.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 04722 दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल दानापुर से तीन मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 16.20 बजे खुलकर शनिवार को 23.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

कोयम्बत्तूर-बरौनी-कोयम्बत्तुर समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्तूर-बरौनी-कोयम्बत्तुर समर स्पेशल (किउल-झाझा- चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते) बरौनी से 26 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.45 बजे खुलकर सोमवार को 01.43 बजे कोयम्बत्तुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तुर-बरौनी समर स्पेशल कोयम्बत्तूर से 30 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

ताम्बरम-बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06061/06062 ताम्बरम-बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल (किउल-झाझा- चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते) ताम्बरम से 25 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 18.15 बजे खुलकर शनिवार को 13.55 बजे बरौनी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06062 बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल बरौनी से 27 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी।

ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06065/06066 ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल (बोकारो-रांची- राउरकेला-विजयनगरम-विजयवाड़ा के रास्ते) ताम्बरम से 28 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 18.15 बजे खुलकर मंगलवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06066 धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल धनबाद से एक मई से तीन जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 06.00 बजे खुलकर गुरुवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी।

ईरोड-धनबाद-ईरोड समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06063/06064 ईरोड-धनबाद-ईरोड समर स्पेशल (बोकारो-रांची-राउरकेला- विजयनगरम-विजयवाड़ा के रास्ते) ईरोड से 26 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 13.30 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-ईरोड समर स्पेशल धनबाद से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 02.00 बजे ईरोड पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला! अब घर बैठे मिल जाएगी General और Platform Ticket, बस करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें- बिहार के इन स्टेशनों से नई दिल्ली, पुणे और रतलाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

chat bot
आपका साथी