ललित बाबू के पुत्र ने कहा फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

पूर्व रेलमंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के पुत्र जदयू विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र ने अपने पिता की हत्या के मामले में दिल्ली की कड़कडड़ूमा कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

By Mrityunjay Kumar Edited By: Publish:Mon, 08 Dec 2014 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 08 Dec 2014 08:53 PM (IST)
ललित बाबू के पुत्र ने कहा फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व रेलमंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के पुत्र जदयू विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र ने अपने पिता की हत्या के मामले में दिल्ली की कड़कडड़ूमा कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका मात्र इतना महत्व है कि इसको सबसे अधिक 40 वर्षों तक चलने वाले मामले मुकदमा के रूप में जाना जाएगा

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दोषी ठहराया गया है, वे निर्दोष हैं। उनको सजा मिलती है तो वे उनके परिवार के लोगों से माफी मांगेंगे। उनलोगों का हत्या में कोई हाथ नहीं था। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया कि उस दिशा में ही जांच की जाए, जिसके तहत शुरुआत में तीन माह तक जांच हुई थी। उन्होंंने रुंधे गले से कहा कि उनको पिता की हत्या के मामले में इंसाफ नहीं मिला है। जांच की दिशा ही बदल दी गयी।

chat bot
आपका साथी