पटना में नहीं होगा जाम, बेलीरोड, शिवपुरी एवं राजीव नगर में बनेगा फ्लाईओवर

आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही शहर में ग्रीन कॉरिडोर के साथ फ्लाईओवर भी होगा।

By Edited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 01:27 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 08:53 AM (IST)
पटना में नहीं होगा जाम, बेलीरोड, शिवपुरी एवं राजीव नगर में बनेगा फ्लाईओवर
पटना में नहीं होगा जाम, बेलीरोड, शिवपुरी एवं राजीव नगर में बनेगा फ्लाईओवर
पटना, जेएनएन। आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह मार्च 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा। सड़क के साथ सर्विस लेन, सीवरेज ड्रेन, स्ट्रॉर्म ड्रेन और ग्रीन कॉरिडोर का भी निर्माण होगा। परिवहन सचिव सह बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि रेलवे ट्रैक को हटा दिया गया है।


ट्रैक के दोनों तरफ के कचरे को हटा कर सड़क बनाने का काम चल रहा है। कामचलाऊ सड़क बनाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में 10 जेसीबी और 35 ट्रक लगाए गए हैं। शीघ्र ही और मशीन लगाई जाएगी। सड़क निर्माण के साथ तीन जगहों पर फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। फ्लाईओवर बेलीरोड, शिवपुरी एवं राजीव नगर में बनेगा। संभावित पटना मेट्रो परियोजना के लिए स्थल का प्रावधान भी किया गया है। इस सड़क के निर्माण से जाम से निजात मिल जाएगी।

पहले चरण में बनेगी 6.3 किलोमीटर सड़क
फ्लाईओवर के निर्माण के लिए मिट्टी की जांच की जा रही है। आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर ऊपरी पुल सहित छह लेन की सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जाना है। पहले चरण में आर ब्लॉक से दीघा 6.3 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। दूसरे चरण में दीघा से जेपी सेतु तथा दीघा से दीदारगंज गंगा पथ में मिलान किया जाएगा। टेंडर होने के सात दिनों के अंदर सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान बीएसआरडीसी के सीजीएम, डीजीएम, एसडीओ सदर और सीओ सदर आदि उपस्थित थे। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही अतिक्रमण समेत अन्य बाधाओं को दूर कर लिया जाएगा।
chat bot
आपका साथी