राजधानी की छह होमियोपैथी दुकानें सील

पटना। औषधि विभाग एवं उत्पाद विभाग की ओर से गुरुवार को हुए छापेमारी में राजधानी की छ

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 01:23 AM (IST)
राजधानी की छह होमियोपैथी दुकानें सील

पटना। औषधि विभाग एवं उत्पाद विभाग की ओर से गुरुवार को हुए छापेमारी में राजधानी की छह दुकानों को सील कर दिया गया। राजधानी के सब्जीबाग इलाके स्थित न्यू रिलेबुल होमियो फॉर्मेसी, पोपुलर होमियो हॉल, इकनॉमिक होमियो हॉल, नारायण होमियो फार्मेसी, नेशनल होमियो फार्मा एवं सुदामा होमियो फार्मा में छापेमारी की गई। इसमें एक्सपायरी एवं मानक के विपरीत मिली 10 लाख से अधिक की दवाओं को जब्त कर लिया गया। इकनॉमिक होमियो फार्मेसी के रिटेल, होलसेल व गोदाम की छापेमारी की गई। इसमें एक अवैध गोदाम का खुलासा किया गया। बताया जाता है कि संस्थान की ओर से चल रहे तीसरे तल के गोदाम का लाइसेंस नहीं लिया गया था। जबकि काफी मात्रा में 100 एमएल से अधिक 450 एमएल के बीच की बोतलें जब्त की गई। एक्सपायरी दवाओं की भी काफी बोतलें मिली।

न्यू रिलैबुल होमियो में 90 प्रकार की एक्सपाइयरी दवाएं, 93 प्रकार की ओवर एल्कोहलिक एवं छह प्रकार की चमत्कारिक प्रयोग की दवाएं जब्त की गई। इसकी कीमत दो लाख छह हजार बतायी जा रही है। औषधि नियंत्रक रमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव एवं उत्पाद विभाग के निर्देश पर होमियोपैथी दुकानों में छापेमारी की गई। इसमें आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया।

chat bot
आपका साथी