डीएवी पब्लिक स्‍कूल के वार्षिकोत्‍सव में नन्‍हे बच्‍चों ने मन मोहा, दर्शक बोले- कमाल कर दिया

पटना के आर्यसमाज रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्‍कूल ने अपना रजत जयंती समारोह सह वार्षिकोत्‍सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 10:47 PM (IST)
डीएवी पब्लिक स्‍कूल के वार्षिकोत्‍सव में नन्‍हे बच्‍चों ने मन मोहा, दर्शक बोले- कमाल कर दिया
डीएवी पब्लिक स्‍कूल के वार्षिकोत्‍सव में नन्‍हे बच्‍चों ने मन मोहा, दर्शक बोले- कमाल कर दिया

पटना [जेएनएन]। रंगारंग कार्यक्रम के बीच मंगलवार को न्यू बेली रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का रजत जयंती सह वार्षिकोत्सव गोला रोड स्थित टी प्वाइंट रिसॉर्ट में मनाया गया। समारोह का शुभारंभ अनुमंडलाधिकारी तरणजोत सिंह व ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न लोकनृत्य के माध्यम से अतुल्य भारत का दर्शन प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। स्कूल की प्राचार्य स्निग्धा स्नेहा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन ए के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. यूएस प्रसाद, बिहार जोन इ के उप क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. वीएस ओझा, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी आर राय, दैनिक जागरण के अमित आलोक समेत डीएवी संगठन के स्कूल के प्राचार्य और अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी