मानव श्रृंखला के दौरान बीडीओ को दबंगई करना पड़ा भारी, हुआ ये हाल

मानव श्रृंखला के दौरान बीडीओ को दबंगई करना महंगा पड़ गया। स्‍थानीय लोगों ने बीडीओ के साथ हाथापाई कर दी। बीडीओ को जान बचाकर भागना पड़ा।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 11:43 PM (IST)
मानव श्रृंखला के दौरान बीडीओ को दबंगई करना पड़ा भारी, हुआ ये हाल
मानव श्रृंखला के दौरान बीडीओ को दबंगई करना पड़ा भारी, हुआ ये हाल

बेगूसराय [जेएनएन]। बिहार के बेगूसराय जिले में मानव श्रृंखला के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को दबंगई करना भारी पड़ गया। स्‍थानीय लोगों ने बीडीओ के साथ हाथापाई कर दी। बीडीओ को जान बचाकर भागना पड़ा।

कल्याणपुर गांव के निकट एनएच 31 पर श्रृंखला का निरीक्षण कर रहे बीडीओ मनोज कुमार के साथ स्थानीय ट्रैक्टर चालक व उसके परिजन से जमकर नोकझोंक हुई। स्थानीय लोगों एवं सरकारी कर्मियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

बताया जाता है कि मानव श्रृंखला के दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ अपने घर नवटोलिया जा रहा था। जिसे देख बीडीओ ने गाड़ी किनारे लगाने को कहा। बावजूद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर कुछ दूर आगे बढ़ गया। चालक के अनुसार उसके साथ मारपीट की गई। जिससे उसके हाथ में चोट आई है।

मानव श्रृंखला समाप्त होते ही आक्रोशित चालक एवं परिजन बीडीओ से हाथापाई पर उतर गए एवं बीडीओ विरोधी नारे लगाने लगे। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इंस्पेक्टर तारिणी ङ्क्षसह ने घटना की पुष्टि की।
 

chat bot
आपका साथी