Bihar Result: तेजस्‍वी पर फिदा हुए शिवसेना के संजय राउत, कहा- बिहार चुनाव का 'मैन ऑफ द मैच'

Bihar Election Result शिवसेना सांसद संजय राउत ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में तेजस्‍वी यादव ने मैन ऑफ द मैच की भूमिका निभाई। वे अगले लोकसभा चुनाव 2024 में निर्णायक भूमिका में रहेंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 09:56 PM (IST)
Bihar Result: तेजस्‍वी पर फिदा हुए शिवसेना के संजय राउत, कहा- बिहार चुनाव का 'मैन ऑफ द मैच'
Bihar Election Result: शिवसेना सांसद संजय राउत ने तेजस्‍वी यादव की खुलकर तारीफ की।

पटना, जेएनएन। Bihar Election Result महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्दव ठाकरे के खास सैनिक, शिवसेना सांसद संजय राउत ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ महागठबंधन के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में तेजस्‍वी यादव ने मैन ऑफ द मैच की भूमिका निभाई। वे अगले लोकसभा चुनाव 2024 में निर्णायक भूमिका में रहेंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने तेजस्‍वी की सराहना करते हुए कहा कि राजद नेता बिहार चुनावों में मैन ऑफ द मैच बनकर उभरे हैं। वे 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

Shiv Sena MP Sanjay Raut praises #TejashwiYadav, says the RJD leader emerged as 'man of the match' in #BiharElection & will play 'pivotal role' in 2024 Lok Sabha polls

— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2020

संजय राउत ने बीते दिन बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्‍वी यादव की खुलकर तारीफ की। शिवसेना नेता ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2020 को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस चुनाव में तेजस्‍वी की भूमिका निर्णायक होगी।

कांग्रेस की हार के साथ उठने लगे बागी स्वर

बिहार कांग्रेस में टिकटों का बवाल अब तक ठंडा नहीं पड़ा है। चुनाव के पहले प्रत्याशियों ने टिकटों को लेकर बवाल काटा तो अब चुनावी नतीजे आने के बाद गलत प्रत्याशियों का चयन करने का ठिकरा पार्टी नेताओं पर फोड़ा जा रहा है। नतीजे आने के साथ ही कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।

बुधवार को कई पार्टी नेताओं ने नेतृत्व पर उंगली उठाई

जाले से टिकट के दावेदार रहे ऋषि मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सके। मिश्रा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा खुद मिथिलांचल की राजनीति करते हैं। मगर मिथिलांचल की 30 सीटों में कांग्रेस एक पर भी चुनाव नहीं जीत सकी। उन्हें कम से कम मिथिलांचल में कांग्रेस की पराजय की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग करेंगे कि बिहार में पराजय के लिए जिम्मेदारी तय करें और बिहार को बचाएं।

कांग्रेस के पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा ने कहा कि पार्टी की पराजय की वजह है उम्मीदवारों के चयन में घोर लापरवाही। उम्मीदवार लडऩा कहीं से चाहता था और उसे लड़ा कहीं और से दिया गया। जिसका नतीजा है कि पार्टी बिहार में 27 सीटों से घटकर 19 पर आ गई। पार्टी नेता पुरूषोत्तम मिश्रा ने बांकीपुर से कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी रहे लव सिन्हा को टिकट देने पर सवाल उठाए और कहा कि लव सिन्हा का बिहार से कितना संबंध है यह जगजाहिर है। पार्टी ने यदि प्रभाव में आए बिना बांकीपुर सीट पर किसी स्थानीय उम्मीदवार को खड़ा किया होता तो आज परिणाम हमारे पक्ष में होते। अजय सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की वजह से हमारी हार हुई। आलाकमान को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐस नहीं होता है तो बिहार के नेता एआइसीसी में जाकर धरना देंगे। उन्होंने मांग की कि टिकट बंटवारे की जांच होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी