रोडरेज थ्‍योरी पर बोले रुपेश के पिता- बेटे की किसी से झड़प नहीं हुई, हत्‍या के पीछे का सच आए सामने

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर व पटना एयरपोर्ट के स्‍टेशन हेउ मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड में उनके पिता शिवजी सिंह ने रोडरेज की पुलिस थ्योरी को खारिज कर दिया है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उनके पुत्र की हत्या के पीछे जो भी है उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 06:48 AM (IST)
रोडरेज थ्‍योरी पर बोले रुपेश के पिता- बेटे की किसी से झड़प नहीं हुई, हत्‍या के पीछे का सच आए सामने
रूपेश हत्‍याकांड की वजह बताते एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा। जागरण।

जागरण संवाददाता, छपरा। इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर व पटना एयरपोर्ट के स्‍टेशन हेउ मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड में उनके पिता शिवजी सिंह ने रोडरेज की पुलिस थ्योरी को खारिज कर दिया है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उनके पुत्र की हत्या के पीछे जो भी है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनका पुत्र बहुत सौम्य स्वभाव का था। उसकी किसी के साथ झड़प तो बहुत दूर, तेज आवाज में बात तक नहीं करता था। उन्हें नहीं लगता कि किसी से उसकी रोड पर झड़प हुई होगी। हत्या के पीछे का कारण क्या है, यह स्पष्ट होना चाहिए। पुलिस ने इस कांड में एक आरोपित रितुराज को गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस ने कहा है कि रूपेश की गाड़ी से रितुराज की बाइक टकरा गई थी, जिसमें झड़प हुई थी। इसके बाद उसने रूपेश को सबक सिखाने की ठान ली।

पुलिस गिरफ्त मेें आरोपित ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि रोड पर गाड़ी से टक्कर के बाद कहा-सुनी हुई थी और रुपेश ने उसे पीट दिया था। इससे उसमें काफी गुस्सा था और वह सबक सिखाना चाहता था। यह पिछले साल की ही घटना है। उसने रूपेश का कई बार पीछा भी किया, पर मौका नहीं मिला कि उस पर वार किया जा सके। रूपेश की जिस दिन हत्या हुई, उस दिन उसे मौका मिल गया और उसने गोली मार दी।

वहीं, पुलिस की रोडरेज थ्योरी परिवार के गले नहीं उतर रही है। रूपेश के पिता ने कहा कि उनका पुत्र किसी के साथ झगड़ा कर ही नहीं सकता था। वे उसके स्वभाव से अच्छी तरह जानते थे। उसकी मां की हालत खराब है। पत्नी और बच्चे सदमे में हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है, यह अच्छी बात है। लेकिन वे रोडरेज थ्योरी से संतुष्ट नहीं हैं। घटना की गहराई से जांच की जानी चाहिए, ताकि हत्या के पीछे का सच सामने आए और इसमें जो भी शामिल है, उन दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी।

chat bot
आपका साथी