Patna Crime: सात दिनों में आठ बार ठिकाना बदल चुके हैं रूपेश हत्‍याकांड के तीनों आरोपित, दो हिरासत में

Rupesh Murder Case पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस रूपेश कुमार सिंह की हत्‍या के तीनों आरोपितों की तलाश में एक दर्जन से अधिक लोगों से हो चुकी है पूछताछ चार टीमें लगातार दे रही झारखंड दिल्ली सीतामढ़ी व पटना में दबिश

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:56 AM (IST)
Patna Crime: सात दिनों में आठ बार ठिकाना बदल चुके हैं रूपेश हत्‍याकांड के तीनों आरोपित, दो हिरासत में
शास्‍त्रीनगर में हुई थी रूपेश कुमार सिंह की हत्‍या। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। Patna Crime: रूपेश हत्याकांड (Rupesh Murder Case) में संलिप्त फरार तीनों आरोपितों की तलाश में पटना की पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पिछले एक सप्ताह में तीनों आरोपित आठ से अधिक ठिकाने बदल चुके हैं। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस इन सभी ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। पुलिस की चार टीमें अभी भी सीतामढ़ी, मोतिहारी, झारखंड, दिल्ली और पटना में छापेमारी कर रही है। ऋतुराज की गिरफ्तारी के बाद से ही तीनों आरोपित अलग हो गए। गिरफ्तारी से बचने के लिए तीनों लगातार ठिकाना बदल रहे हैं। पुलिस इस मामले में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ऋतुराज ने पूछताछ में दी कई अहम जानकारी

रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित ऋतुराज से पूछताछ के लिए शास्त्रीनगर थाने की पुलिस उसे तीन दिनों के लिए रिमांड पर ली थी। पूछताछ के दौरान उसके बयान में कोई बदलाव नहीं था। हालांकि, इस दौरान कुछ नई जानकारी सामने आई थी। साथ ही उसने वारदात में शामिल अपने तीन अन्य साथियों के बारे में भी कई अन्‍य अहम जानकारी पुलिस को दी थी।

12 करीबी और रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पुलिस कर चुकी है पूछताछ 1 सप्ताह से लगातार बदल रहे ठिकानों पर पुलिस की पैनी नजर

फरार तीनों आरोपितों के कई करीबी और रिश्तेदारों से पूछताछ

ऋतुराज ने पूछताछ में पुलिस को फरार तीनों आरोपितों के बारे में नए ठिकानों की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस सीतामढ़ी, मोतिहारी, पटना, रांची, बोकारो, दिल्ली में छापेमारी की। इस दौरान तीनों के करीब एक दर्जन करीबी और रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। बावजूद तीनों पुलिस के हाथ नहीं आ सके।

जल्द होगी तीनों की गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों की मानें तो तीनों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी। पुलिस अब उनके ठिकाना बदलने का ही इंतजार कर रही है। पुलिस तकनीकी जांच भी कर रही है।

chat bot
आपका साथी