दानापुर स्टेशन से इन ट्रेनों का परिचालन रद, रूट में भी हुआ है बदलाव, जानें

पटना- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रेलखंड के दानापुर स्टेशन पर मंगलवार से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न होगा।

By Edited By: Publish:Tue, 28 May 2019 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 08:38 AM (IST)
दानापुर स्टेशन से इन ट्रेनों का परिचालन रद, रूट में भी हुआ है बदलाव, जानें
दानापुर स्टेशन से इन ट्रेनों का परिचालन रद, रूट में भी हुआ है बदलाव, जानें
पटना, जेएनएन। पटना- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रेलखंड के दानापुर स्टेशन पर मंगलवार से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) का कार्य किया जाएगा। 28 मई से 14 जून तक प्री नॉन इंटरलाकिंग कार्य एवं 15 जून से 17 जून तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य तथा 18 एवं 19 जून को पोस्ट एनआइ कार्य किया जाना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 8 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों एवं 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।

आरआरआइ के चलते रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही 15 ट्रेनों का आशिक समापन/प्रारंभ, 33 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, 13 ट्रेनों को पुनर्निधारित समय से एवं 8 ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।


इसके साथ ही 12141-42 मुंबई-पाटलिपुत्र-मुंबई सुपरफास्ट 7 से 16 जून तक पाटलिपुत्र के बदले बिहटा तक आएगी तथा यहीं से मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी। 12149-50 पुणे-दानापुर-पुणे 7 जून से 16 जून तक पाटलिपुत्र के बदले बिहटा तक आएगी तथा यहीं से पुणे के लिए चलेगी। 18183-84 टाटा-दानापुर 8 से 19 जून तक दानापुर की बजाय पटना तक आएगी तथा यहीं से टाटा के लिए चलेगी। 13401-02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी 9 जून से 19 जून तक दानापुर के बदले पटना जंक्शन तक आएगी तथा यहीं से टाटा के लिए चलेगी। 19669-70 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 12 व 14 जून को पाटलिपुत्र के बदले बक्सर तक आएगी तथा यहीं से उदयपुर सिटी के लिए चलेगी।


19063-64 उधना-दानापुर-उधना 10 जून से 18 जून तक दानापुर के बदले आरा तक आएगी। यहीं से उधना के लिए चलेगी। 63339-40 राजगीर दानापुर राजगीर 9 से 19 जून तक दानापुर के बजाय फुलवारी से चलेगी। 63218 दानापुर-मोकामा पैसेंजर 9 जून से 19 जून तक दानापुर के बदले पटना से चलेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी