Bihar News: प्राइमरी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का इस दिन जारी होगा परिणाम, पैरेंट-टीचर मीटिंग में दिखाया जाएगा रिजल्ट

Bihar News बिहार की राजधानी पटना के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी स्कूलों में एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी हो गई है। कक्षा पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों का परिणाम 30 मार्च को घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों में भोजनावकाश के बाद परिणाम अभिभावकों के सामने जारी किया जाएगा।

By Nalini Ranjan Edited By: Mohit Tripathi Publish:Fri, 29 Mar 2024 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 10:26 PM (IST)
Bihar News: प्राइमरी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का इस दिन जारी होगा परिणाम, पैरेंट-टीचर मीटिंग में दिखाया जाएगा रिजल्ट
5वी से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा का इस दिन जारी होगा परिणाम। (फाइल फोटो)

HighLights

  • पांचवीं व आठवीं वार्षिक परीक्षा का आज जारी हो सकता है परिणाम
  • अभिभावकों को दिखाया जाएगा रिजल्ट, दिया जाएगा सुझाव

जागरण संवाददाता, पटना। जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी हो गई है। कक्षा पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों का परिणाम 30 मार्च को घोषित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों में भोजनावकाश के बाद परिणाम अभिभावकों के सामने जारी किया जाएगा। परीक्षा में ग्रेड दिए जाएंगे। इसमें डी और ई ग्रेड पाने वाले बच्चों को उनके कमजोर विषय में अधिक तैयारी को लेकर अभिभावकों को विशेष सुझाव दिए जाएंगे।

इसके साथ ही बच्चों की रुचि के अनुसार जिस विषय में अधिक अंक प्राप्त हुये हैं तो उन्हें उस विषय के अलावा अन्य विषयों में बेहतर अंक प्राप्त करने को लेकर टिप्स दिए जाएंगे।

इन छात्रों का रिजल्ट कब होगा जारी?

कक्षा एक, दो और तीन के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम छह अप्रैल और कक्षा चार, छह और सातवीं के बच्चों का परीक्षा परीणाम आठ अप्रैल को जारी किया जाएगा।

परेंट टीचर्स मीटिंग भी होगी आयोजित

जिस दिन परीक्षा परीणाम जारी होगा उस दिन स्कूल में भोजनावकाश के बाद पेरेंट्स-टीचर्स मीट भी आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त बच्चों के कॉपी भी उनके अभिभावक देख सकते हैं।

दिव्यांग बच्चों के नामांकन के लिये लगेगा विशेष शिविर

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों का स्कूलों में नामांकन के लिये विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग प्रखंडों में 15 अप्रैल से विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में दिव्यांग बच्चों की जांच कर उन्हें नजदीक के स्कूलों में नामांकन के लिये भेजा जाएगा।

इसके अलावा शिविर में शून्य से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता जांच करने के साथ ही प्रमाणपत्र और यूडीआइडी कार्ड तैयार करने की अनुशंसा भी की जाएगी। दिव्यांगता प्रतिशत की जांच करते हुये उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी