Republic Day in Patna: गांधी मैदान में शुरू हुई गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, आम लोगों को प्रवेश नहीं

कोरोना टेस्ट की बाधा पार कर गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास शुरू 913 जवानों की हुई एनटीजन टेस्ट एक भी सिपाही कोरोना से संक्रमित नहीं 17 टुकडिय़ां शामिल हुई परेड पूर्वाभ्यास में श्‍वान दस्ता भी रहेगा इस बार समारोह में आम लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:34 AM (IST)
Republic Day in Patna: गांधी मैदान में शुरू हुई गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, आम लोगों को प्रवेश नहीं
पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस परेड के लिए पूर्वाभ्‍यास करते जवान। जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। Republic Day Celebration in Patna: गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान होने वाले प्रदेश के मुख्‍य राजकीय समारोह के लिए तैयारियां शुरू गई हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच इस बार समारोह की तैयारियों को भी सतर्कता से पूरा किया जा रहा है। इस बार गांधी मैदान के समारोह में आम लोगों को प्रवेश की इजाजत मिलने की उम्‍मीद कम है। समारोह में केवल वहीं लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्‍हें बकायदा प्रशासन से इसके लिए अनुमति या न्‍योता मिला होगा।

शुरू हो चुका है परेड का पूर्वाभ्‍यास

गांधी मैदान में होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास सोमवार से शुरू हो गया। परेड में शामिल होने वाले सभी 913 जवानों का कोरोना टेस्ट पूर्वाभ्यास प्रारंभ होने से पूर्व किया गया। सभी जवानों ने कोरोना टेस्ट की बाधा को सफलतापूर्वक पार किया। एक भी पोजिटिव केस नहीं मिला। 17 टुकड़ि‍यों ने पूर्वाभ्यास शुरू किया है। दूसरी ओर झांकी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के आगे बांस-बल्ले से टेंट बनाया जा रहा है। एक-दो दिनों में इसमें ट्रकों पर विभागवार झांकी का निर्माण होगा।

परेड में शामिल होने वाले हर जवान का कोरोना टेस्‍ट

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में पूर्वाभ्यास से पूर्व कोरोना टेस्ट का निर्देश दिया था। सोमवार को सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसएफ, जिला शस्त्र बल पुरुष, जिला शस्त्र बल महिला, बीएमपी पुरुष, बीएमपी महिला, होमगार्ड महिला, होमगार्ड पुरुष, एनसीसी की चार बटालियन, आर्मी, स्काउट, फायर बिग्रेड परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल हुआ। इसके अतिरिक्त स्वान दस्ता का भी परेड होना है।

दिल्‍ली की परेड में लगातार पांचवें साल नहीं दिखेगी बिहार की झांकी

10 विभागों की झांकियां भी देखने को मिलेंगी

26 जनवरी को 18 टुकडिय़ों की परेड के साथ 10 विभागों की झांकियां भी निकलनी है। झांकी में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन निदेशालय, भवन निर्माण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना व जनसंपर्क, जल संसाधन व लघु जल संसाधन विभाग, महिला विकास निगम व जीविका, उद्योग विभाग व उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान शामिल हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी