बिजली की आंखमिचौनी से तंग आकर लोगों ने किया सड़क जाम, प्रदर्शन

बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ पालीगंज में लोगों ने प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 02:00 AM (IST)
बिजली की आंखमिचौनी से तंग आकर लोगों ने किया सड़क जाम, प्रदर्शन
बिजली की आंखमिचौनी से तंग आकर लोगों ने किया सड़क जाम, प्रदर्शन
पटना (पालीगंज) । बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को पालीगंज प्रखंड के इमामगंज बाजार के पास ग्रामीणों ने एनएच 110 को जाम कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। एनएच जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में जाम लगने के कारण यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। बाद में विजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पालीगंज प्रखंड के इमामगंज बाजार व आसपास के गाव में बिजली की स्थिति काफी खराब है। आए दिन बारिश के नाम पर विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति बंद कर देते हैं। पिछले कई दिनों से बिजली की आखमिचौनी से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में राहत के लिए लोग रात भर जाग कर बीता रहे हैं। वहीं पालीगंज में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले कई दिनों से मात्र 6 से 7 घटे ही क्षेत्रवासियों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है। एसडीओ एवं जेई फोन नहीं उठाते हैं, इसकी शिकायत भी लोगों ने की। जबकि पालीगंज एसडीओ ने पूर्व में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि सरकारी फोन पर जितने भी कॉल आएं, उसे रिसीव करना है। लोगों ने कहा कि जल्द ही यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद मिला। - - - - - - - - - - - - - - -
chat bot
आपका साथी