फिर बढ़ी रसोई गैस की कीमत, जानिए पटना में गैर सब्सिडी सिलिंडर की कीमत

रसोई गैस की कीमत एक बार फिर से बढ़ गई है। अब पटना में 14.2 किलो का नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलिंडर 1041.50 रुपये में मिलेगा।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:24 PM (IST)
फिर बढ़ी रसोई गैस की कीमत, जानिए पटना में गैर सब्सिडी सिलिंडर की कीमत
फिर बढ़ी रसोई गैस की कीमत, जानिए पटना में गैर सब्सिडी सिलिंडर की कीमत

पटना [जेएनएन]। फिर से रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैं। रसोई गैस,एलपीजी प्रति सिलिंडर दो रुपये से अधिक महंगी हो गई। इसका कारण यह है कि सरकार ने एलपीजी डीलरों का कमीशन बढ़ा दिया है। सरकारी ईंधन रिटेलरों की नई मूल्य सूचना के मुताबिक 14.2 किलो की सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में अब 507.42 रुपये होगी, जो पहले 505.34 रुपये थी।

इस वृद्धि के बाद पटना में 14.2 किलो का नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलिंडर 1041.50 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 1039.50 रुपये थी। बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव डॉ रामनरेश सिंहा ने कहा कि 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत भी तीन रुपये बढ़ गई है।

अब यह 1782.50 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1779.50 रुपये थी। कॉमर्शियल सिलिंडर पर डीलर कमीशन तीन रुपये जबकि 14.2 किलो वाले सिलिंडर पर दो रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा है।

पेट्रोलियम मंत्रलय ने एक आदेश में कहा था कि घरेलू एलपीजी वितरकों का कमीशन इससे पहले सितंबर 2017 में 14.2 किलो वाले सिलिंडर के लिए 48.89 रुपये और पांच किलो वाले सिलिंडर के लिए 24.20 रुपये तय किया गया था।

chat bot
आपका साथी