Political Poster War in Bihar: RJD काे मिला जवाब- लालू के सिर पर घोटालों की पोटली, कटोरा लिए बिहार

Political Poster War in Bihar बिहार के सियासी पोस्‍टर वार में नया पोस्‍टर आया है। इसमें आरजेडी शासन काल के घोटालों व लूट की चर्चा करते हुए लालू को भैंस पर जेल जाते दिखाया गया है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 01:02 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 10:38 PM (IST)
Political Poster War in Bihar: RJD काे मिला जवाब- लालू के सिर पर घोटालों की पोटली, कटोरा लिए बिहार
Political Poster War in Bihar: RJD काे मिला जवाब- लालू के सिर पर घोटालों की पोटली, कटोरा लिए बिहार

पटना, जेएनएन। Political Poster War in Bihar: बिहार में सियासी पोस्टर वार (Political Poster War) की यह नई कड़ी है। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के दो दिन पहले जारी पोस्‍टर के जवाब में एक नया पोस्‍टर सामने आया है। इसमें आरजेडी के शासनकाल में हुए घोटालों व लूट पर फोकस किया गया है। यह आरजेडी के उस पोस्‍टर का जवाब है, जिसमें मुख्‍यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) व उपमुख्‍यमंत्री (Dy.CM) सुशील मोदी (Sushil Modi) की खींचतान में बिहार को टूटता दिखाया गया था। पोस्‍टर पर जारीकर्ता की जानकारी नहीं, लेकिन माना जा रहा है कि यह जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रायाेजित है।

विदित हो कि इसके पहले सोमवार को आरजेडी ने पोस्टर जारी कर बिहार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी की खींचतान में टूटता दिखाया था। पोस्‍टर में एक कोने में बैठा आम आदमी हैरान-परेशान दिख रहा था। पोस्‍टर में ऊपर 'पाखंडी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार' लिखा था।

जेडीयू के पक्ष में जारी हुआ नया पोस्‍टर

इसके बाद जेडीयू के पक्ष में बुधवार को नया पोस्‍टर जारी किया गया है। इसमें सबसे ऊपर लालू परिवार (Lalu Family) को निशाने पर लेते हुए 'लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्‍त रहा परिवार' लिखा है। शब्‍द 'लूटता' पर गौर करें तो यह लालू परिवार के लिए है, जो आगे लालू परिवार लिखे जाने से और स्‍पष्‍ट है। नीचे एक लालटेन जल रही है। वहां लिखा है कि राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, यह उस समय की बात है। पोस्‍टर में दिखाया गया है कि घोटालों की गठरी लिए लालू यादव होटवार जेल पहुंचे हैं और उस दौर के शासन से त्रस्‍त बिहार रो रहा है। पोस्‍टर में बिहार को कटोरा लिए दिखाया गया है।

लगातार जारी जेडीयू-आरजेडी का पोस्‍टर वार

इसके पहले गुरुवार को भी आरजेडी ने एक पोस्टर जारी कर बिहार में ट्रबल इंजन (Trouble Engine) की सरकार होने की बात कही थी। साथ ही उसमें नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस (Loot Express) और सुशील मोदी को झूठ एक्सप्रेस (Jhooth Express) दिखाया गया था। जवाबी पोस्‍टर में जेडीयू ने आरजेडी को करप्शन मेल (Corruption Mail) बताया था।

जेडीयू नेता ने कहा- पोस्‍टर की बातें हकीकत

इस बीच बुधवार के ताजा पोस्‍टर से जेडीयू ने पल्‍ला झाड़ लिया है। जेडीयू नेता व मंत्री नीरत कुमार ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि पोस्‍टर किसने जारी किया है। हालांकि, उन्‍होंने इसकी बातों को सच भी बताया।

पोस्टर वार का मजा ले रही जनता

बहरहाल, बिहार में जेडीयू व आरजेडी के पोस्‍टर वार का नजारा दिलचस्‍प दिख रहा है। दोनों दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं और जनता मजे ले रही है।

chat bot
आपका साथी