न्यायिक पदाधिकारी के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप

सोमवार की सुबह एक न्यायिक पदाधिकारी के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 08:08 PM (IST)
न्यायिक पदाधिकारी के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप
न्यायिक पदाधिकारी के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप

पटना । सोमवार की सुबह एक न्यायिक पदाधिकारी के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पटना पुलिस ने गुप्त तरीके से जांच शुरू कर दी। करीब दो घंटे बाद न्यायिक पदाधिकारी के भाई तक पुलिस पहुंची, तब पूरी कहानी पता चली। न्यायिक पदाधिकारी दूसरी पत्नी से झगड़ने के बाद नाराज होकर भाई के घर चले गए थे। सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से किसी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

दरअसल, पटना जिले में पदस्थापित एक न्यायिक पदाधिकारी ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी उनके साथ नहीं रहतीं और दूसरी पत्नी गर्भवती हैं। सोमवार की सुबह न्यायिक पदाधिकारी का दूसरी पत्नी से झगड़ा हुआ। वह गाड़ी लेकर घर से निकले। इसके बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। दूसरी पत्नी ने कोर्ट में फोन कर पूछा तो मालूम हुआ कि वह वहां नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद वह रोने- चिल्लाने लगीं। मामला शहर के एक बड़े थाने में पहुंचा, जिस क्षेत्र में न्यायिक पदाधिकारी का घर है। थानाध्यक्ष दलबल के साथ उनके घर पहुंचे। न्यायिक पदाधिकारी के रहस्यमय परिस्थिति में गायब होने की सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियों तक को दी गई। पुलिस ने उन्हें ढूंढने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दिया। पूछताछ में पता चला कि न्यायिक पदाधिकारी का भाई अ‌र्द्धसैनिक बल में कार्यरत है और पटना में ही तैनात है। पुलिस के बुलावे पर उनका भाई पहुंचा। पुलिस सूत्रों की मानें तो भाई पहले घटना से अनभिज्ञता जाहिर करता रहा। लेकिन, पुलिस ने जब लोक-लाज का हवाला दिया, तब उसने बताया कि न्यायिक पदाधिकारी उसके घर पर ही हैं। फोन से न्यायिक पदाधिकारी से थानाध्यक्ष ने बात की। जवाब मिला - कुछ करने की जरूरत नहीं है, मैं ठीक हूं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी