बैंक बंद करा महिला कर्मचारी को अपने साथ ले गए थानाध्यक्ष, मचा बवाल

मुजफ्फरपुर जिले के ग्रामीण इलाके का जायजा लेने पहुंचे थानाध्यक्ष ने बैंक में महिला स्टाफ को अकेले काम करते देखा बैंक बंद करने का आदेश देकर महिला को अपनी गाडी में बैठाकर ले गए।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 11:33 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 12:02 PM (IST)
बैंक बंद करा महिला कर्मचारी को अपने साथ ले गए थानाध्यक्ष, मचा बवाल
बैंक बंद करा महिला कर्मचारी को अपने साथ ले गए थानाध्यक्ष, मचा बवाल

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। मामला सामने आने पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन के जेनरल सेक्रेट्री सुनील कुमार के नेतृत्व में अन्य बैंक कर्मचारी जब सकरा थाना में पहुंचे तो वहां महिला कर्मी नहीं मिलीं। तब उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी, डीएम, बैंक के चेयरमैन व एलडीएम को दी। घंटों हाईप्रोफाइल ड्रामा चलने पर जब  मामला गरमाया तब थानाध्यक्ष उन्हें थाना पर लाए और घर जाने की अनुमति दी। 

यह हुई घटना

सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्रवार की दोपहर  ढोली बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे। उस समय बैंक में उक्त महिला कार्यालय सहायक अकेले कार्य कर रहीं थीं। थानाध्यक्ष ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बैंक शाखा बंद करा दी और महिला कर्मी को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर चलते बने।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि केवल एक महिला कर्मी के भरोसे बैंक को छोडऩा गलत है। अगर कोई घटना घटेगी तो उसका जिम्मेवार कौन होगा। महिला कर्मी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना पर लाकर घर जाने को कहा गया। बैंक के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी।

उधर उक्त महिला बैंक कर्मी ने बताया कि उन्हें अकेले कार्य करते देख कर बैंक बंद करने को कहा गया। स्वेच्छा से थाना पर लाया गया। बैंक के प्रबंधक ज्ञानदीप सोनी ने बताया कि वे क्षेत्र में ग्राहकों को नोटिस देने गए थे। सकरा थानाध्यक्ष ने उनसे मोबाइल पर बात की और बैंक शाखा बंद करा दी।

घटना की सूचना पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक मो. रयाजुद्दीन भी बैंक एवं थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

थानाध्यक्ष पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप

घटना के बाद वरीय अधिकारियों को भेजे पत्र में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन के जेनरल सेक्रेट्री सुनील कुमार ने कहा है थानाध्यक्ष ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों का उल्लंघन किया है। इसकी शिकायत आरबीआइ से की जाएगी।

एसएसपी ने कहा-

सुरक्षा कारणों से बैंक को बंद कराने का अधिकार थानाध्यक्ष को है। इसी को लेकर बैंक को बंद कराया गया होगा। 

 जयंतकांत, एसएसपी   

chat bot
आपका साथी