सिवान में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, छपरा में जवानों पर चलाए पत्थर

बिहार के सिवान में शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने हमला कर दिया। वहीं छपरा में भी जवानों पर पत्थर चलाए गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 10:08 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 10:08 AM (IST)
सिवान में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, छपरा में जवानों पर चलाए पत्थर
सिवान में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, छपरा में जवानों पर चलाए पत्थर

सिवान, जेएनएन। बिहार के सिवान और छपरा में पुलिस टीम पर हमला किया गया। सिवान में शराब बरामदगी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर शराब धंधेबाजों ने हमला कर दिया। छपरा में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थर चलाए। दोनों जिलों में हुई वारदातों में पुलिस ने भागकर अपनी जान बचाई।

सिवान में दो दिनों में दूसरी बार हमला

जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर कथक गांव में सोमवार की सुबह शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक भी बनाए जाने की सूचना थी। घायल पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। सूचना पर घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए जीबी नगर, सराय ओपी और पचरुखी थाना की टीम गांव में छापेमारी को पहुंची थी। घायलों में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार, सिपाही अमित कुमार राय, चालक वर्मा गिरि शामिल हैं। बता दें कि एक दिन पूर्व ही गोरेयाकोठी के छितौली गांव में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर गांव के लोग टूट पड़े थे, जहां से पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा था। 

छपराः दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गई थी पुलिस

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव में रविवार की रात्रि एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पुत्री की दूसरी शादी रचाए जाने का विरोध करने पर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। कुछ ही देर में बात मारपीट तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी भांजी दी। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस को वहां से हटना पड़ गया। इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा गांव के कुछ लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी