पटना जंक्शन से गिरफ्तार हुई 'जींस-शर्ट वाली लेडी पॉकेटमार'

पटना पुलिस ने गुरुवार को जंक्शन से एक महिला पॉकेटमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को चकमा देने वाली यह जींस-शर्ट वाली महिला पॉकेटमार लोगों से लूट-पाट करती थी।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 10:52 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 11:31 PM (IST)
पटना जंक्शन से गिरफ्तार हुई 'जींस-शर्ट वाली लेडी पॉकेटमार'

पटना। पटना जंक्शन पर ब्रांडेड जींस व शर्ट पहने लेडी पॉकेटमार गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि लेडी पॉकेटमार बुकिंग के पास किसी यात्री का पर्स गायब करते रंगे हाथ पकड़ी गई है।

तत्काल रेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ये लेडी पॉकेटमार न केवल यात्रियों के पॉकेट से पर्स गायब रही थी बल्कि छेड़खानी के मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे भी ऐंठ लेती थी।

इस बाबत रेल पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम कुलसुम खातून बताया है। वह सीतामढ़ी के बासोपट्टी की रहने वाली है। पहले वह मुजफ्पुरपुर स्टेशन पर पॉकेटमारी करती थी। बाद में उसने पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, दानापुर व पाटलिपुत्र को अपना ठिकाना बना लिया।

पढ़ेंः Sex Racket: फोन पर डील...और होती थी शबाब के साथ शराब की व्यवस्था

पार्किंग एरिया में बनाती थी टारगेट

लेडी पॉकेटमार अपनी सुंदरता से यात्रियों को झांसा देकर उनका सारा सामान लेकर चंपत हो जाती थी। अकसर वह पार्किंग परिसर में टहलती रहती थी। वहीं गाड़ी से आने वाले को अपना टारगेट बना प्लेटफार्म जाते-जाते उसे लूट लेती थी। कभी किसी का पर्स मार लेती तो कभी पूरा सामान लेकर ही फरार हो जाती थी। उससे देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। उसके बताये ठिकाने पर भी देर रात को छापेमारी की गई।

पढ़ेंः पति संग जा रही युवती का दुपट्टा बन गया उसके गले का फंदा, जानिए मामला...

chat bot
आपका साथी