बिहार : हाजीपुर में एक घंटे तक जनता से सीधे मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी अब अंतिम चरण में है। पटना जिला प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री के आगामी 12 मार्च को पटना आगमन से पहले पूरे राज्य में 'हाई अलर्ट' जारी कर दिया गया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 09 Mar 2016 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 10 Mar 2016 07:15 AM (IST)
बिहार : हाजीपुर में एक घंटे तक जनता से सीधे मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी अब अंतिम चरण में है। पटना जिला प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री के आगामी 12 मार्च को पटना आगमन से पहले पूरे राज्य में 'हाई अलर्ट' जारी कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के कमांडो और अधिकारी उनके आगमन से 48 घंटे पहले ही पटना और हाजीपुर में उनकी सुरक्षा की कमान संभाल लेंगे।

पुलिस व जिला प्रशासन 11 मार्च को कारकेड का पूर्वाभ्यास करेगा। साथ ही पटना एयरपोर्ट पर ज्वाइंट ब्रीफिंग की जाएगी। पीएम नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को करीब डेढ़ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से सीधे हाईकोर्ट के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भाग लेंगे।

यहां कार्यक्रम खत्म होने पर पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए हाजीपुर हेलीपैड जाएंगे। वहां से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जनता से करीब एक घंटा तक रू-ब-रू होंगे। हाजीपुर में कार्यक्रम खत्म कर पीएम वापस पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

1.35 बजे: पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से आगमन

1.45 बजे: हाईकोर्ट के कार्यक्रम में रहेंगे 2.45 बजे तक

03 बजे: पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे

3.25 बजे: पटना से हाजीपुर रवाना

3.35 बजे: हाजीपुर में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे

4.35 बजे: हाजीपुर के कार्यक्रम में पीएम मौजूद रहेंगे

4.45 बजे: हाजीपुर हेलीपैड से रवाना

5.10 बजे: पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे

5.15 बजे: पटना से दिल्ली रवाना

07 बजे: पीएम दिल्ली पहुंचेंगे

chat bot
आपका साथी