चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अब सामाजिक विज्ञान से भी पीएचडी

चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना से अब सामाजिक विज्ञान के विषयों से भी पीएचडी की जा सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 01:28 AM (IST)
चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अब सामाजिक विज्ञान से भी पीएचडी
चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अब सामाजिक विज्ञान से भी पीएचडी

पटना । चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (सीएनएलयू) से अब सामाजिक विज्ञान के विषयों से भी अभ्यर्थी पीएचडी कर सकेंगे। इस वर्ष सीएनएलयू ने छह संकायों में पीएचडी के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। विवि की कुलपति जस्टिस मृदुला मिश्रा ने बताया कि अब सीएनएलयू से पहली बार सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थी पीएचडी कर सकेंगे। इसके तहत राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र एवं मैनेजमेंट के छात्र पीएचडी करेंगे। पीएचडी इन साइंस विथ लॉ के तहत अभ्यर्थियों को साइंस से पीजी होने पर उन्हें लॉ के बेस पर पीएचडी कराई जाएगी। इसके साथ-साथ पीएचडी इन लॉ, पीएचडी इन ह्यूमैनिटीज एवं डीफिल के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी के लिए अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक सीएनएलयू के काउंटर पर प्रॉस्पेक्टस व आवेदन कर सकते है। 23 मई को इंट्रेंस टेस्ट होगा। परिणाम 15 जून को जारी होगा। साक्षात्कार जुलाई में होगा। संवाददाता सम्मलेन में कुलपति के अतिरिक्त कुलसचिव एमपी श्रीवास्तव, डीन सोशल साइंस प्रो. एसपी सिंह, डीन रिसर्च डॉ. एससी राय भी थे।

- - - - - -

: बगैर इंट्रेंस टेस्ट के भी कर सकेंगे पीएचडी :

सीएनएलयू ने एक विशेष प्रकार की पीएचडी कराने की व्यवस्था की है। इसमें बगैर इंट्रेंस टेस्ट के ही कोई भी योग्य अभ्यर्थी पीएचडी कर सकता है। लेकिन, इस पीएचडी का वे अकादमिक लाभ नहीं ले सकते हैं। हां, वे नाम के आगे डॉक्ट्रेट जरूर लगा सकते हैं। इस कोर्स का नाम डीफिल दिया गया है। बीते सत्र में नागपुर के 87 वर्षीय डीपी लालवानी, सीबीआइ के सरकारी वकील सह केरल के केसी सुरेश भी डीफिल कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी