Patna Weather Forecast: पटना सहित पूरे बिहार में जगह-जगह गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश

Patna Weather Forecast बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। पटना सहित राज्‍य में जगह-जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही है। मौसम का ताजा हाल जानिए इस खबर में।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 12:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 02:14 PM (IST)
Patna Weather Forecast: पटना सहित पूरे बिहार में जगह-जगह गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश
Patna Weather Forecast: पटना सहित पूरे बिहार में जगह-जगह गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश

पटना, जेएनएन। Patna Weather Forecast: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्‍य में मानसून सक्रिय होने के कारण रविवार को राजधानी सहित कई स्‍थानों पर झमाझाम बारिश हो रही है। पटना में सुबह चार बजे अच्‍छी बारिश के बाद मौसम साफ हो गया । धूप खिलने से भादों की तीखी धूप की चुभन महसूस होने लगी थी। अचानक सुबह 10.30 बजे गरज चमक के साथ फिर से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

मौसम विज्ञानियों के अनुसार रविवार दोपहर तक पटना सहित जहानाबाद, नालंदा, नवादा, सारण , अरवल , मुजफ्फरपुर, सिवान, समस्‍तीपुर और भोजपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।  पूरे राज्‍य में  मौसम में बदलाव का असर सुबह से ही दिखाई देने लगा था। कई जिलों में सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम  सुहावना बना रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को राजधानी सहित सूबे में कई जिलों में आकाश में बादल छाए रहेंगे और प्रदेश के कुछ इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है।

मौसम का अनुमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर राज्य में सक्रिय हो गया है। जिससे पूरे राज्‍य में झमाझम बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे देश के मैदानी भाग की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे एक-दो दिनों तक राज्य में बारिश हो सकती है। वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी से लेकर मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के अजमेर तक गुजर रही है। बिहार के अलावा बंगाल और झारखंड में भी मानसून सक्रिय हो गया है।

बिहार के चार प्रमुख शहराें का ऐसा रहेगा तापमान

पूरे बिहार में शनिवार को सबसे ज्‍यादा अधिकतम तापमान 32.6 गया में और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्रीे सेल्सियस डेहरी में दर्ज की गई । रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान  33.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्‍मीद है। इसके अलावा भागलपुर में अधिकतम तापमान 33.0 और न्‍यूनतम तापमान 27.0 , गया में अधिकतम तापमान 32.0 और न्‍यूनतम तापमान 26.0 और पूर्णिया  में अधिकतम तापमान 31.0 और न्‍यूनतम तापमान 25.0  डिग्री सेल्सियस रहने की उम्‍मीद है।

chat bot
आपका साथी