Patna Weather Forecast : बिहार में सामान्‍य है मानसून , हल्‍की व मध्‍यम बारिश के आसार

Patna Weather Forecast बिहार में कई जिलों में हल्‍की व मध्‍यम बारिश के आसार हैं। मूसलाधार बारिश के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार ।

By Sumita JaswalEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 11:11 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 01:31 PM (IST)
Patna Weather Forecast : बिहार में सामान्‍य है मानसून , हल्‍की व मध्‍यम  बारिश के आसार
Patna Weather Forecast : बिहार में सामान्‍य है मानसून , हल्‍की व मध्‍यम बारिश के आसार

पटना, जेएनएन। Patna Weather Forecast : राज्‍य में  मानसून सामान्‍य (Normal) है। मंगलवार को राज्‍य में एक दो जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है। जबकि कई स्‍थानों पर हल्‍की और मध्‍यम बारिश हुई। पटना में सुबह से ही हल्‍की धूप और उमस है। राहत की बात है कि मौसम विज्ञानियों ने राजधानी समेत प्रदेश के कई स्‍थानों पर हल्‍की और मध्‍यम वर्षा की संभावना जताई है। उमस से परेशान लोगों को बारिश होने से राहत मिलेगी। मंगलवार को पटना सहित सिवान, सारण, बक्‍सर, बेगूसराय, भोजपुर, वैशाली  नालंदा, खगडि़या , मुंगेर, लखीसराय, जमुई, सीतामढ़ी, दरभंगा, भागलपुर , पूर्णिया और नवादा में बारिश हुई ।

आज भी बार‍िश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार, मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश के आसार बढ़ गए हैं।। हालांकि इससे बहुत अच्‍छी बारिश नहीं होगी। राज्‍य के कई स्‍थानों पर दोपहर के बाद हल्‍की या मध्‍यम बारिश हो सकती है।

बिहार के चार प्रमुख शहराें का ऐसा रहेगा तापमान

पूरे बिहार में मंगलवार को सबसे ज्‍यादा अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस पटना और और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया । बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान  37.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्‍मीद है। इसके अलावा भागलपुर में अधिकतम तापमान 34.0 और न्‍यूनतम तापमान 27.0 , गया में अधिकतम तापमान 36.0 और न्‍यूनतम तापमान 27.0 और पूर्णिया  में अधिकतम तापमान 33.0 और न्‍यूनतम तापमान 27.0  डिग्री सेल्सियस रहने की उम्‍मीद है।

chat bot
आपका साथी