पटना में किडनी का धंधा करने वाला गिरोह तो सक्रिय नहीं, पुलिस को परेशान कर रहा यह सवाल

पटना में किडनी का धंधा करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है क्‍या? यह सवाल उठ खड़ा हुआ है जिले के खुसरूपुर में एक शव मिलने के बाद। पुलिस को भी ठीक वहीं सवाल परेशान कर रहा है जैसा कयास आम लोग लगा रहे हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:03 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 10:03 AM (IST)
पटना में किडनी का धंधा करने वाला गिरोह तो सक्रिय नहीं, पुलिस को परेशान कर रहा यह सवाल
पटना जिले के खुसरूपुर में मिला शव। जागरण

पटना/खुसरूपुर, जागरण टीम। Crime in Patna: पटना में किडनी का धंधा (Kidney Sellers) करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है क्‍या? यह सवाल उठ खड़ा हुआ है जिले के खुसरूपुर (Khusrupur) में एक शव मिलने के बाद। शव की हालत देखकर खुद पुलिस भी परेशान है। पुलिस को भी ठीक वहीं सवाल परेशान कर रहा है, जैसा कयास आम लोग लगा रहे हैं। शव की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस और आम लोगों की शंका का समाधान हो सकेगा।

बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के किनारे मिला शव

दरअसल 26 जनवरी की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के किनारे सुकरबेगचक के समीप एक शव होने की खबर इलाके में फैली। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसने भी शव देखा सिर पकड़ लिया। शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि शख्स एक हाथ और पांव से दिव्यांग भी रहा होगा। पूरा शरीर बेहद क्षीण था। अलबत्‍ता शख्स नया कपड़ा पहना हुआ था तथा उसे नई चादर पर लिटाया गया था। शख्‍स की कमर और पेट के बीच में ताजा ऑपरेशन का चिह्न और बैंडेज इस बात की गवाही दे रहा था कि मामला गंभीर है।

शव को देखने वाले सभी लोगों ने जताई एक ही शंका

शव को देखने वाले सभी लोग किडनी निकाल लेने की आशंका व्यक्त करते दिखे। समझा जाता है कि पटना के किसी अस्पताल में काला खेल खेला गया और रात के अंधेरे में शव को यहां फोरलेन के किनारे सुनसान जगह पर रख दिया गया। जिस जगह पर शव रखा गया, आसपास कोई घर वगैरह भी नहीं है।

पुलिस बोली- गरीब परिवार भी इस तरह नहीं फेंक सकता शव

शव मिलने की सूचना पर फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी और थानाध्यक्ष सरोज कुमार सदलबल पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए पटना भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने माना कि मामला गंभीर है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस तरह अपने स्वजन की शव नही फेंक सकता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथमदृष्टया लगता है कि शख्स की दोनों किडनी निकाल निकाल लिए जाने की आशंका है। किडनी निकाल लेने से शख्स की मौत हुई होगी। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट से पूरे मामले की खुलासा होगा। पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी