प्रधानमंत्री की तारीफ में पप्पू ने पढ़े कसीदे

राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी सर्वाधिक दृढ़ इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री हैं।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 10:52 AM (IST)
प्रधानमंत्री की तारीफ में पप्पू ने पढ़े कसीदे

पटना। राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी सर्वाधिक दृढ़ इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री हैं। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पप्पू ने कहा कि मोदी में सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता है। पौने दो घंटे के भाषण में प्रधानमंत्री ने देश के विकास का जो विजन प्रस्तुत किया है, वह अभूतपूर्व है।

पप्पू ने कहा कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व कौशल और बहुमुखी विकास की अवधारणा अतुलनीय है, हालांकि उन्हें विकास के मजबूत एजेंडे से सांप्रदायिता और अलगाववाद के आरोपों को निराधार साबित करना होगा। राजद सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मानते हैं कि देश हिन्दू-मुस्लिम को मिलाकर चलेगा। वह सबको साथ लेकर चलने की कोशिश भी कर रहे हैं। गरीबी सबकी समान रूप से दुश्मन है, विकास में बाधक है। उससे सामूहिक रूप से मुकाबला करना होगा।

chat bot
आपका साथी