पंजर भोकवा मेला शुरू, खप्पड़ ले निकले लोग

पटना। रानीपुर स्थित सत्ती-सावित्री-सत्यवान स्मृति समिति द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेला म

By Edited By: Publish:Sat, 16 Apr 2016 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 16 Apr 2016 01:39 AM (IST)
पंजर भोकवा मेला शुरू, खप्पड़ ले निकले लोग

पटना। रानीपुर स्थित सत्ती-सावित्री-सत्यवान स्मृति समिति द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रानीपुर-मुरलीधर में आर्केस्ट्रा, रानीपुर मुर्चा पुल पर चैतावर कार्यक्रम हुआ। जिसमें वैशाली जिला के पहाड़पुर के नरेश राय एवं निगमपुर के बिल्लू राय बीच मुकाबला हुआ। रातभर लोग गीत-संगीत पर झूमते रहे।

मध्य रात में यमुनापुर व धवलपुरा से खप्पड़ निकाला गया। जो बभनगामा स्थित सत्ती-सावित्री सत्यवान के प्राचीन मंदिर तक गया। यहां ओझा-गुनियों ने तंत्र-मंत्र की सिद्धि की। शनिवार की भोर में मुहल्ले से लोग अपने शरीर में लोहे का त्रिशूलनुमा छड़ घोंप कर नाचते-गाते निकलेंगे। लोगों ने बताया कि विज्ञान पर आस्था के भारी पड़ने का रौंगटे खड़े कर देने वाला नजारा मलेशिया देश के बाद यहां दिखता है।

chat bot
आपका साथी